Sat, 11 Oct 2025 21:03:57 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
मुंबई: हिंदी सिनेमा के इतिहास में अगर किसी एक नाम को "सदी का महानायक" कहा जाए तो वो हैं, अमिताभ बच्चन। आज यानी 11 अक्तूबर 2025 को बॉलीवुड के इस महानायक ने अपना 83वां जन्मदिन मनाया। उम्र के इस पड़ाव पर भी बिग बी का आकर्षण, उनकी लोकप्रियता और दर्शकों के दिलों में उनकी जगह आज भी उतनी ही मजबूत है, जितनी पाँच दशक पहले थी।
सुबह से ही जुहू स्थित उनके बंगले 'जलसा' के बाहर हजारों की संख्या में फैंस का जनसैलाब उमड़ पड़ा। हर साल की तरह इस बार भी उनके प्रशंसक फूलों, बैनरों और पोस्टरों के साथ अपने प्रिय सितारे की एक झलक पाने को आतुर थे। माहौल एक उत्सव में बदल गया , जैसे कोई पर्व मनाया जा रहा हो।
जब अमिताभ बच्चन अपने घर की बालकनी में हाथ जोड़कर फैंस का अभिवादन स्वीकार करने बाहर आए, तो पूरा इलाका हैपी बर्थडे बिग बी के नारों से गूंज उठा। अभिनेता ने पीले रंग का ट्रैक सूट पहना था और मुस्कराते हुए उन्होंने सभी प्रशंसकों को धन्यवाद कहा। इस दृश्य का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसे देखकर फैंस भावुक हो उठे।
एक प्रशंसक ने लिखा, ईश्वर करें आप सदा स्वस्थ और दीर्घायु रहें, आपकी आवाज़ और अदाकारी हमेशा यूं ही दिलों पर राज करती रहे। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, आप जैसे कलाकार सदियों में एक बार जन्म लेते हैं। जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं बिग बी।
अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रसारित कौन बनेगा करोड़पति 17 के विशेष एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपनी जिंदगी का एक दिलचस्प और निजी किस्सा साझा किया। इस एपिसोड में उनके साथ लेखक जावेद अख्तर और अभिनेता-निर्देशक फरहान अख्तर मौजूद थे। बातचीत के दौरान बिग बी ने अपनी सुपरहिट फिल्म लावारिस (1981) के मशहूर गाने मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है, से जुड़ी एक पुरानी याद सुनाई।
उन्होंने मुस्कराते हुए बताया,फिल्म की ट्रायल स्क्रीनिंग के दौरान जब यह गाना चला, तो जया जी सीट से उठकर थिएटर से बाहर चली गईं। बाद में उन्होंने मुझे खूब डांटा। उन्हें वह गाना बिल्कुल पसंद नहीं आया। उन्होंने कहा, तुमने ऐसा गाना करने की हिम्मत कैसे की।
बिग बी ने आगे कहा कि उस समय यह गाना जबरदस्त हिट हुआ था, लेकिन घर में इसकी कीमत उन्हें चुकानी पड़ी। उन्होंने मजाकिया लहजे में बताया, करीब 15 साल बाद जब मैं किसी अवॉर्ड फंक्शन में यही गाना परफॉर्म कर रहा था, तो मैंने मंच पर उन सभी प्रकार की महिलाओं को बुलाया जिनका जिक्र गाने में था। जब छोटी वाली लाइन आई तो मैंने कहा, उसे बुलाने की ज़रूरत नहीं, वो तो मेरे पास ही है। फिर मैंने जया को मंच पर उठाकर गोद में ले लिया।
बिग बी ने हंसते हुए कहा, माइक पास था, मैंने सोचा अब वो कुछ कहेंगी, लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा। बस मेरे गालों से लिपस्टिक के निशान साफ कर रही थीं। यही होती है एक पत्नी की सच्ची आदत बाकी सब भुला देती हैं, बस लिपस्टिक का निशान याद रहता है। उनकी इस बात पर पूरा स्टूडियो ठहाकों से गूंज उठा।
अमिताभ और जया बच्चन की प्रेम कहानी बॉलीवुड की सबसे प्रेरणादायक कहानियों में से एक है। दोनों की पहली मुलाकात पुणे के एफटीआईआई में हुई थी, और फिर 1971 में गुड्डी फिल्म के सेट पर उनकी दोस्ती ने प्यार का रूप ले लिया। 1973 में जंजीर की सफलता के बाद दोनों ने उसी साल 3 जून 1973 को विवाह किया। यह शादी बेहद सादगी से संपन्न हुई थी, जिसमें केवल परिवार और कुछ करीबी दोस्त शामिल थे।
वक्त के साथ दोनों ने साथ में कई यादगार फिल्में दीं अभिमान, शोले, चुपके चुपके, मिली, सिलसिला, कभी खुशी कभी ग़म जैसी फिल्मों ने इस जोड़ी को अमर बना दिया। आज भी इनकी ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री को लोग मिसाल मानते हैं। दोनों के बच्चे श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन भी अपनी पहचान कायम कर चुके हैं।
83 वर्ष की उम्र में भी अमिताभ बच्चन इंडस्ट्री के सबसे सक्रिय कलाकारों में से एक हैं। आने वाले समय में वे निर्देशक नितेश तिवारी की बहुप्रतीक्षित फिल्म "रामायण" में जटायु की भूमिका में नजर आएंगे। इस फिल्म के दीवाली 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है। इसके अलावा वे कई वेब प्रोजेक्ट्स और ब्रांड अभियानों से भी जुड़े हुए हैं।
उनकी वाणी, अभिनय, और व्यक्तित्व ने भारतीय सिनेमा को एक नया आयाम दिया है। दीवार, शोले, अग्निपथ, पा, पीकू, बागबान जैसी फिल्मों में उनके अभिनय की गूंज दशकों बाद भी ताजा लगती है।
हमारी पूरी संपादकीय टीम और सभी पाठकों की ओर से अमिताभ बच्चन जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।
ईश्वर से प्रार्थना है कि वे सदा स्वस्थ, ऊर्जावान और प्रेरणास्रोत बने रहें। उनकी आवाज़, उनका व्यक्तित्व और उनका जादू, भारतीय सिनेमा की सबसे अनमोल धरोहर है।
जन्मदिन मुबारक हो, सदी के महानायक!
"जहां खड़ा होता हूं, लाइन वहीं से शुरू होती है।" ये डायलॉग ही नहीं, एक युग का प्रतीक है।