जोगबनी-ईरोड अमृत भारत एक्सप्रेस 25 सितंबर से नियमित मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी

पूर्व मध्य रेलवे ने जोगबनी और ईरोड के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस के नियमित परिचालन की घोषणा की, 25 सितंबर से मिलेगी सीधी कनेक्टिविटी।

Wed, 17 Sep 2025 15:35:22 - By : Garima Mishra

पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर मुगलसराय पूर्व मध्य रेलवे ने जोगबनी और ईरोड के बीच अमृत भारत एक्सप्रेस के नियमित परिचालन की घोषणा की है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह ट्रेन 25 सितंबर से साप्ताहिक रूप से चलेगी और यात्रियों को देश के दक्षिण से पूर्वोत्तर तक सीधी कनेक्टिविटी उपलब्ध कराएगी।

ट्रेन संख्या 16601 हर गुरुवार सुबह 8 बजकर 10 मिनट पर ईरोड से रवाना होगी और लगभग 67 घंटे की लंबी यात्रा तय करने के बाद जोगबनी पहुंचेगी। यह शनिवार की सुबह 5 बजकर 35 मिनट पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी और उसी दिन शाम 7 बजे जोगबनी पहुंच जाएगी। इस दौरान यह ट्रेन प्रमुख स्टेशनों काटपाड़ी, पेरंबूर, डीडीयू जंक्शन, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, कटिहार, पूर्णिया, अररिया कोर्ट और फारबिसगंज से होकर गुजरेगी।

वापसी यात्रा में ट्रेन संख्या 16602 हर रविवार दोपहर 3 बजकर 15 मिनट पर जोगबनी से प्रस्थान करेगी। यह सोमवार की सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पहुंचेगी और 67 घंटे का सफर तय करते हुए बुधवार सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर ईरोड पहुंचेगी। इससे यात्रियों को उत्तर बिहार और तमिलनाडु के बीच साप्ताहिक आधार पर एक नया और सीधा विकल्प मिलेगा।

यह उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस ट्रेन का उद्घाटन 15 सितंबर को जोगबनी से किया था। रेलवे का कहना है कि अमृत भारत एक्सप्रेस अत्याधुनिक तकनीक और सुविधाओं से लैस है, जो यात्रियों को अधिक आरामदायक और सुरक्षित यात्रा का अनुभव कराएगी। इस ट्रेन की शुरुआत से दोनों क्षेत्रों के बीच व्यापार, रोजगार और सामाजिक संपर्क को भी नई गति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।

बीएचयू छात्रा ऐशिकी सेन ने CAT में 99.18 परसेंटाइल लाकर हासिल की बड़ी सफलता

वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश

वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण

बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत

वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास