पटना पुलिस ने आरजेडी नेता दुलारचंद यादव हत्याकांड में बाहुबली अनंत सिंह को किया गिरफ्तार

पटना पुलिस ने आरजेडी नेता दुलारचंद यादव हत्याकांड में बाहुबली अनंत सिंह को बाढ़ स्थित आवास से गिरफ्तार कर लिया है।

Sun, 02 Nov 2025 10:33:44 - By : Garima Mishra

पटना पुलिस ने शनिवार की देर रात आरजेडी नेता दुलारचंद यादव की हत्या के मामले में बाहुबली नेता अनंत सिंह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी की कार्रवाई बाढ़ थाना क्षेत्र के बेढ़ना स्थित उनके कारगिल चौक स्थित आवास पर की गई, जहां करीब 150 पुलिसकर्मियों की टीम पहुंची थी। इस अभियान का नेतृत्व पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने किया। अनंत सिंह को उनके घर से हिरासत में लेकर पटना लाया गया और फिलहाल उन्हें एसएसपी कार्यालय परिसर में स्थित रंगदारी सेल में रखा गया है। गिरफ्तारी के बाद अनंत सिंह के फेसबुक अकाउंट से पोस्ट किया गया कि उन्हें मोकामा की जनता पर पूरा भरोसा है और अब चुनाव जनता लड़ेगी।

अनंत सिंह की गिरफ्तारी के समय उनके साथ छह गाड़ियों का काफिला चल रहा था। वे पूरे दिन अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में व्यस्त थे और गिरफ्तारी के समय भी सफेद पैंट, शर्ट और चश्मे में नजर आए। मोकामा से जदयू उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे अनंत सिंह पर आरजेडी नेता दुलारचंद यादव की हत्या का आरोप है। जनसुराज पार्टी के उम्मीदवार पीयूष प्रियदर्शी ने कहा कि यह कार्रवाई देर से हुई लेकिन स्वागत योग्य है। उनका कहना था कि अगर एफआईआर दर्ज होते ही गिरफ्तारी हो जाती तो बेहतर होता, हालांकि देर से सही, न्याय की दिशा में यह कदम महत्वपूर्ण है।

30 अक्टूबर को जनसुराज के प्रचार के दौरान 76 वर्षीय दुलारचंद यादव की हत्या हो गई थी, जिसके बाद पूरे मोकामा में तनाव फैल गया था। मामले को गंभीरता से लेते हुए पटना डीएम डॉ. त्यागराजन और एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि प्रशासन और पुलिस स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि सभी वैध हथियार जमा करने के आदेश दिए गए हैं और हर विधानसभा क्षेत्र में 50 से अधिक चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं। सीएपीएफ जवानों की तैनाती भी की गई है ताकि किसी भी असामाजिक गतिविधि पर सख्ती से रोक लगाई जा सके।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दुलारचंद यादव के शरीर पर गहरे घाव, पसलियों के टूटने और फेफड़े फटने की पुष्टि हुई है। रिपोर्ट के अनुसार, मौत का कारण सीने और सिर पर जोरदार चोटों से हुई आंतरिक रक्तस्राव बताया गया है। पटना एसएसपी ने बताया कि अब तक चार एफआईआर दर्ज की गई हैं और कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस वीडियो फुटेज और गवाहों के बयानों के आधार पर पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच कर रही है। इस बीच चुनाव आयोग ने भी कार्रवाई करते हुए कई अधिकारियों का तबादला कर दिया है। तेजस्वी यादव ने सरकार और आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि कानून सिर्फ विपक्ष के लिए नहीं होना चाहिए।

वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश

वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण

बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत

वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास

Zomato डिलीवरी बॉय की देशव्यापी हड़ताल, क्रिसमस पर सेवाएँ प्रभावित हुई