वाराणसी: रामनगर-पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

वाराणसी के रामपुर वार्ड में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

Sun, 17 Aug 2025 09:37:15 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: रामनगर के रामपुर वार्ड में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री, महान नेता और भारत रत्न से सम्मानित श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पार्षद लल्लन सोनकर के आवास पर सादगी और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने वाजपेयी जी के विचारों और उनके देशहितकारी योगदान को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम में पार्षद लल्लन सोनकर, मंडल संयोजक युवा मोर्चा पंकज बारी, ललित सिंह, सुनील सिंह राजपूत, मंजय पाल, सुनील श्रीवास्तव, सुरेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, अंकित राय, जुगनू भारती, विनय श्रीवास्तव और हर्षित सोनकर समेत कई कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे। सभी ने अटल जी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों और सिद्धांतों को आत्मसात करने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के दौरान पार्षद लल्लन सोनकर ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी भारतीय राजनीति की वह ध्रुवतारा थे, जिन्होंने न केवल विपक्ष में रहकर बल्कि प्रधानमंत्री रहते हुए भी राजनीति में शुचिता और संवाद की परंपरा कायम की। उन्होंने बताया कि वाजपेयी जी का व्यक्तित्व सभी दलों के बीच समान रूप से सम्मानित था और वे भारतीय लोकतंत्र की सच्ची आत्मा का प्रतीक थे। सोनकर ने यह भी कहा कि आज की पीढ़ी को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर राष्ट्रहित में काम करने का संकल्प लेना चाहिए।

मंडल संयोजक युवा मोर्चा पंकज बारी ने अपने संबोधन में कहा कि अटल जी का जीवन हमें यह सिखाता है कि राजनीति केवल सत्ता प्राप्त करने का साधन नहीं, बल्कि जनसेवा का माध्यम है। उन्होंने भारत को परमाणु शक्ति संपन्न राष्ट्र बनाकर देश की सुरक्षा को मजबूत करने का जो ऐतिहासिक निर्णय लिया, वह सदैव याद किया जाएगा। पंकज बारी ने आगे कहा कि आज भाजपा जिस सशक्त स्वरूप में देश की सेवा कर रही है, उसकी नींव अटल जी और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे महान नेताओं ने रखी थी।

अन्य वक्ताओं ने भी वाजपेयी जी के जीवन और कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने न केवल राजनीति बल्कि साहित्य और पत्रकारिता के क्षेत्र में भी अमिट छाप छोड़ी। उनकी कविताएं और भाषण आज भी लोगों के दिलों को छूते हैं और युवाओं को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करते हैं।

कार्यक्रम के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने एकमत होकर यह संकल्प लिया कि वे अटल जी की नीतियों और विचारधारा को आगे बढ़ाते हुए समाज और राष्ट्र के विकास के लिए निरंतर कार्य करेंगे। उपस्थित लोगों ने कहा कि वाजपेयी जी जैसे नेता का स्मरण केवल एक औपचारिकता नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों की पुनः पुष्टि है।

NDA ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सी. पी. राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया

भदोही: आरक्षी पर यौन शोषण, धोखाधड़ी और प्रताड़ना का आरोप, चार पर मुकदमा दर्ज

चंदौली: डीडीयू जंक्शन पर युवक से 11 किलो चांदी व नकद हुआ बरामद, आयकर विभाग कर रही पड़ताल

वाराणसी: बाबतपुर एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से एलएमजी का मिला बट, पुलिस कर रही जांच

आजमगढ़: दबंगों ने गिराया भाजपा नेता का घर, वीडियो वायरल होने से बवाल