Sun, 28 Dec 2025 22:29:46 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: भारतीय राजनीति के अजातशत्रु, भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की 101वीं जन्मजयंती के पावन अवसर पर रविवार को काशी की फिजां में उनकी स्मृतियां जीवंत हो उठीं। वाराणसी कैंट के लोकप्रिय विधायक सौरभ श्रीवास्तव के नेतृत्व में महमूरगंज स्थित तुलसी उद्यान में एक भव्य और विचारोत्तेजक 'अटल स्मृति सम्मेलन' का आयोजन किया गया। यह आयोजन केवल एक रस्म अदायगी भर नहीं था, बल्कि राष्ट्र के उस महान नायक के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन था, जिन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में मर्यादा और आदर्शों की ऐसी लकीर खींची, जो आज भी भारतीय लोकतंत्र का पथ प्रशस्त कर रही है। कार्यक्रम में उमड़ी भाजपा कार्यकर्ताओं और शहर के गणमान्य नागरिकों की भारी भीड़ ने यह साबित कर दिया कि अटल जी आज भी जन-जन के हृदय में बसे हैं।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित उत्तर प्रदेश सरकार के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री श्री ए. के. शर्मा जी ने अपने ओजस्वी उद्बोधन से समां बांध दिया। उन्होंने अटल जी के विराट व्यक्तित्व और उनके अविस्मरणीय कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी जी का संपूर्ण जीवन राष्ट्रसेवा, सुशासन और लोकतांत्रिक मूल्यों का एक ऐसा जीवंत दस्तावेज है, जिसे पढ़कर आने वाली पीढ़ियां प्रेरित होती रहेंगी। मंत्री जी ने भावुकता और गर्व के मिश्रित भावों के साथ कहा कि अटल जी के विचार और उनके द्वारा स्थापित आदर्श आज भी देश को एक नई दिशा और नई ऊर्जा देने का कार्य कर रहे हैं। उनके शब्दों में अटल जी के प्रति अगाध श्रद्धा और सम्मान स्पष्ट झलक रहा था, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम के सूत्रधार और आयोजक, कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने स्वागत भाषण में अतिथियों का आत्मीय अभिनंदन करते हुए अटल जी के बहुआयामी व्यक्तित्व को नमन किया। उन्होंने अटल जी को याद करते हुए कहा कि वे एक ऐसे राजनेता थे जिनके भीतर एक कोमल कवि का हृदय और एक प्रखर वक्ता का ओज एक साथ समाहित था। विधायक सौरभ ने राष्ट्रहित में अटल जी द्वारा लिए गए साहसिक और ऐतिहासिक निर्णयों को याद करते हुए कहा कि पोखरण परमाणु परीक्षण हो या कारगिल विजय, अटल जी का नेतृत्व हर मोर्चे पर बेमिसाल रहा। उनका संबोधन उपस्थित कार्यकर्ताओं में नए जोश और राष्ट्रवाद की भावना का संचार करने वाला रहा।
समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में पधारे जौनपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय ने कार्यक्रम में एक अनूठा रंग भरा। उन्होंने अटल जी के साथ बिताए क्षणों और उनसे जुड़े कई रोचक व मर्मस्पर्शी प्रसंग सुनाए, जिससे माहौल में एक आत्मीयता घुल गई। वहीं, कार्यक्रम का कुशल और प्रभावी संचालन अमित राय ने किया, जिन्होंने अपनी सधी हुई वाणी से पूरे कार्यक्रम को एक सूत्र में पिरोए रखा। समारोह के अंत में महानगर महामंत्री अशोक पटेल ने आए हुए सभी अतिथियों और कार्यकर्ताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।
इस गरिमामय आयोजन में भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं और समाज के प्रतिष्ठित लोगों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। मुख्य रूप से पूर्व महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय, आशा गुप्ता, निर्मला पटेल, आत्मा विश्वेश्वर, गीता शास्त्री, डॉ. अनुपम गुप्ता, मधुप सिंह, किशन कन्नौजिया, रवि जायसवाल, अमित सिंह चिन्टू, रामगोपाल वर्मा, राजेश कुशवाहा, अनुराग शर्मा, जीतेन्द्र पटेल, मुकेश गुप्ता, प्रीति सिंह बघेल, विवेक कुशवाहा, पुन्नुलाल बिन्द और विक्रम विज सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। तुलसी उद्यान में आयोजित यह सम्मेलन सचमुच अविस्मरणीय रहा, जहां हर एक शब्द और हर एक पल अटल जी की यादों को समर्पित था।