समाजवादी नेता आजम खान मंगलवार सुबह सीतापुर जेल से होंगे रिहा, लगभग दो साल बाद मिलेगी आज़ादी

सपा नेता आजम खान लगभग दो साल बाद मंगलवार सुबह सीतापुर जेल से रिहा होंगे, जेल प्रशासन को रिहाई के परवाने मिले।

Mon, 22 Sep 2025 21:36:17 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

सीतापुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री आज़म खान की रिहाई की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। लंबे इंतज़ार और कानूनी पेचिदगियों के बाद अब उनके मंगलवार सुबह करीब आठ बजे तक सीतापुर जिला कारागार से बाहर आने की संभावना है। जेल प्रशासन को उनकी रिहाई के परवाने प्राप्त हो चुके हैं, और इन दस्तावेज़ों के सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें रिहा किया जाएगा।

आजम खान करीब 1 साल 11 महीने और 4 दिन बाद जेल की सलाखों से बाहर कदम रखेंगे। उनकी रिहाई को लेकर समर्थकों और राजनीतिक हलकों में गहमागहमी का माहौल है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लगातार उनकी रिहाई को लेकर सक्रिय रहे हैं और इसे एक बड़ी राजनीतिक राहत मान रहे हैं।

इससे पहले भी कई मौकों पर हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बावजूद आज़म खान जेल से बाहर नहीं आ सके थे। पिछले शुक्रवार को भी उनकी रिहाई की उम्मीदें तेज हो गई थीं, लेकिन कानूनी औपचारिकताओं के कारण वह उस दिन जेल से बाहर नहीं आ पाए। इस देरी की वजह रामपुर के चर्चित क्वालिटी बार कब्ज़ा प्रकरण से जुड़ी जमानत प्रक्रिया रही। इस मामले में उनकी जमानत अर्जी बीते गुरुवार को मंजूर हुई थी। यह केस वर्ष 2021 में राजस्व निरीक्षक की ओर से दर्ज कराया गया था।

हालांकि, जैसे ही यह राहत मिली, रामपुर में दर्ज एक अन्य शत्रु संपत्ति से जुड़े मामले में नई धाराएँ जोड़ दी गईं। इससे उनकी रिहाई पर एक बार फिर संशय पैदा हो गया। ऐसे हालात में आज़म खान को नई धाराओं में अलग से जमानत करानी पड़ी। यही वजह रही कि उनकी रिहाई पिछले सप्ताह टल गई थी।

सीतापुर जेल अधीक्षक एस.के. सिंह ने उस समय स्पष्ट किया था कि कोर्ट से रिहाई से संबंधित दस्तावेज़ जेल प्रशासन को प्राप्त नहीं हुए हैं। साथ ही, उन्हें यह भी जानकारी नहीं थी कि रामपुर मामले में आज़म खान पर धाराएँ बढ़ा दी गई हैं।

अब जबकि आवश्यक औपचारिकताएँ पूरी हो चुकी हैं और रिहाई के परवाने सीतापुर जेल पहुँच चुके हैं, आज़म खान की रिहाई तय मानी जा रही है। उनकी रिहाई को लेकर सपा खेमे में उत्साह का माहौल है और समर्थकों की निगाहें मंगलवार सुबह जेल के बाहर टिकी होंगी।

वाराणसी: रामनगर में मां अम्बे पूजा समिति की बैठक संपन्न, डिजिटल भुगतान को मिली मंजूरी

गोरखनाथ मंदिर में योगी आदित्यनाथ से मिले भिखारी प्रजापति, राम प्रतिमा भेंट कर लिया आशीर्वाद

यूपी: पुलिस रिकॉर्ड में अब जाति का उल्लेख नहीं, पिता संग मां का नाम भी होगा दर्ज

एअर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट में यात्री ने कॉकपिट दरवाजा खोलने का किया प्रयास, 9 हिरासत में

समाजवादी नेता आजम खान मंगलवार सुबह सीतापुर जेल से होंगे रिहा, लगभग दो साल बाद मिलेगी आज़ादी