Fri, 26 Sep 2025 19:55:05 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
आजमगढ़: देवगांव कोतवाली क्षेत्र के लालगंज बाईपास पर शुक्रवार की दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी और उसके प्रेमी पर सरेआम गोली चला दी। घटना लालगंज बाईपास स्थित एक रेस्टोरेंट में हुई, जहां मौजूद लोगों ने चीख-पुकार सुनते ही अफरातफरी में भागना शुरू कर दिया। गोली चलाने के बाद आरोपी पिता मौके से फरार हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोपहर करीब डेढ़ बजे पकड़ी खुर्द गांव निवासी 15 वर्षीय छात्रा अक्षरा सिंह और मसीरपुर गांव निवासी 20 वर्षीय आदित्य सिंह रेस्टोरेंट पहुंचे थे। इसी बीच वहां अक्षरा का पिता नीरज सिंह भी पहुंच गया। बताया जा रहा है कि पिता और बेटी के बीच कुछ देर तक कहासुनी चली। अचानक गुस्से में आकर नीरज सिंह ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर निकाली और बेटी व उसके प्रेमी को गोली मार दी।
गंभीर रूप से घायल दोनों को वहां मौजूद लोगों की मदद से तत्काल संयुक्त 100 सैया अस्पताल, लालगंज पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। इलाज के दौरान अक्षरा सिंह ने दम तोड़ दिया, जबकि आदित्य सिंह की स्थिति अभी भी नाजुक बताई जा रही है और वह वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी पिता की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
एसपी सिटी मधुबन कुमार सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि लड़की के पिता ने ही दोनों पर अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली चलाई थी। उन्होंने कहा कि छात्रा अक्षरा की वाराणसी में मौत हो चुकी है, जबकि आदित्य का इलाज जारी है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपी को जल्द हिरासत में लेने का दावा किया जा रहा है।
इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। एक ओर समाज में प्रेम-प्रसंगों को लेकर बढ़ते टकराव की तस्वीर सामने आई है, वहीं दूसरी ओर सवाल खड़े हो रहे हैं कि आखिर किस कारण से एक पिता को अपनी ही बेटी और उसके साथी पर इस हद तक नाराजगी हुई कि उसने खून-खराबे का रास्ता चुन लिया। फिलहाल पुलिस की जांच के बाद ही इस घटना के पीछे की असली वजह सामने आ पाएगी।