आजमगढ़: गृह क्लेश से व्यथित युवक ने ट्रेन के आगे कूदकर ली अपनी जान, परिवार शोकाकुल

आजमगढ़ के फूलपुर थाना क्षेत्र में गृह क्लेश से व्यथित 32 वर्षीय युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर जान दी, परिवार शोकाकुल।

Sat, 06 Sep 2025 10:47:02 - By : Shriti Chatterjee

आजमगढ़ जनपद के फूलपुर थाना क्षेत्र के मतलबपुर गांव में शुक्रवार देर शाम एक हृदयविदारक घटना सामने आई। गांव निवासी सूरज उम्र 32 वर्ष पुत्र सीताराम ने गृह क्लेश से व्यथित होकर नगर पंचायत कार्यालय के पीछे गुजरी रेल लाइन पर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। इस घटना की सूचना मिलते ही पूरे परिवार और गांव में मातम छा गया।

जानकारी के अनुसार सूरज गांव में आटा चक्की पर काम करता था। वह लंबे समय से पारिवारिक कलह से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। शुक्रवार को वह सामान्य रूप से फूलपुर बाजार जाने के लिए घर से निकला था। लेकिन बाजार पहुंचने से पहले ही उसने अचानक रेल पटरी की ओर रुख किया और वहां से गुजर रही ट्रेन के सामने कूद गया। घटना देखते ही आसपास मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई।

खुरासन रोड स्टेशन अधीक्षक ने घटना की सूचना तत्काल स्थानीय पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं परिजनों को जब इस घटना की जानकारी हुई तो वे बदहवास हालत में कोतवाली पहुंचे। परिजनों के करुण क्रंदन से हर किसी की आंखें नम हो गईं।

मृतक सूरज अपने पीछे पत्नी, दो बेटे और एक बेटी को छोड़ गया है। अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा है। गांव के लोग भी गहरे सदमे में हैं और लगातार परिजनों को ढांढस बंधाने उनके घर पहुंच रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।

मिर्जापुर में उपनिरीक्षक अनिल ओझा ने की आत्महत्या, पुलिस महकमे में शोक की लहर

लखनऊ: मुख्यमंत्री आवास के पास महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास, रेप केस में कार्रवाई न होने से नाराज

वाराणसी बना प्रदेश का पहला शहर, अवैध विज्ञापनों पर हाईटेक AI वाहन से होगी कार्रवाई।

वाराणसी: आपके विधायक आपके द्वार अभियान के तहत विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने किया जनसंपर्क

वाराणसी: देश की पहली अर्बन रोपवे परियोजना अक्टूबर में होगी शुरू