Thu, 06 Nov 2025 11:30:56 - By : Garima Mishra
आजमगढ़: सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आजमगढ़ पुलिस ने 'वाहन पर नंबर नहीं, तो सड़क पर वाहन नहीं' अभियान के तहत सख्त कार्रवाई शुरू की है। अभियान के दौरान पुलिस ने बिना नंबर प्लेट के चल रहे 200 वाहनों को सीज किया और सड़क पर हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों को नियमों की जानकारी दी।
एसपी डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में, एएसपी यातायात विवेक त्रिपाठी और सीओ यातायात शुभम तोदी के पर्यवेक्षण में 'यातायात माह 2025' के अंतर्गत यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है। अभियान में बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों को तुरंत हेलमेट पहनाया गया और नियमों के पालन के प्रति जागरूक किया गया। कुछ मामलों में किन्नरों के माध्यम से भी लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया।
सीओ यातायात शुभम तोदी ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में यातायात अनुशासन की भावना विकसित करना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है। उन्होंने कहा कि सभी वाहन चालकों को अपने वाहनों पर स्पष्ट नंबर प्लेट लगाना चाहिए और हमेशा हेलमेट पहनकर सड़क पर उतरना चाहिए। इसी क्रम में काली चौरा तिराहे पर बुधवार को 12 लोगों में हेलमेट वितरित किया गया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान से न केवल यातायात नियमों का पालन बढ़ेगा बल्कि सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी। आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे खुद भी नियमों का पालन करें और दूसरों को भी जागरूक करें, ताकि सुगम और सुरक्षित यातायात व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके।