Sat, 30 Aug 2025 21:12:24 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
आजमगढ़: शनिवार की दोपहर आजमगढ़-वाराणसी मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा उस समय हो गया जब श्रीरामगंज बाजार तिराहे के पास स्कूली बस और तेज रफ्तार डंपर आमने-सामने टकरा गए। हादसे में निजी विद्यालय के 14 छात्र-छात्राओं के साथ बस चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों और एंबुलेंस की मदद से लालगंज स्थित सौ शैया संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार, देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कैथीशंकरपुर गांव में स्थित एक निजी विद्यालय की बस शनिवार को प्रतिदिन की भांति बच्चों को लेकर घर की ओर रवाना हुई थी। करीब 1 बजकर 45 मिनट पर छुट्टी के बाद 22 बच्चे बस में बैठे थे। बस जैसे ही गंभीरपुर थाना क्षेत्र के श्रीरामगंज बाजार तिराहे पर पहुंची, तभी सामने से आ रहा एक तेज रफ्तार डंपर बेकाबू होकर बस में भीषण टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी।
टक्कर के बाद बस के अंदर अफरा-तफरी मच गई और बच्चे जोर-जोर से चीखने-चिल्लाने लगे। आसपास मौजूद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को बाहर निकालने में जुट गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। थोड़ी ही देर में एंबुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को लेकर लालगंज के अस्पताल पहुंची।
हादसे में घायल बच्चों की पहचान कृष्णा (13), प्रतीक (8), प्रिया (8), अंजलि (14), सागर (18), शिव प्रसाद (13), अनन्या राय (8), आयुषी राय (12), अनुज गुप्ता (15), शिव प्रसाद यादव (14), प्रिया यादव (15), सौरभ (15), सागर (17), तेजस राय (12) के रूप में हुई है। वहीं बस चालक कमलेश राय (55) और खलासी भीम (25) भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इनमें शिव प्रसाद यादव, अनन्या राय और अनुज गुप्ता के पैर में फ्रैक्चर बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए, जहां परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी भी तुरंत हरकत में आए। उप जिलाधिकारी लालगंज भूपाल सिंह, क्षेत्राधिकारी भूपेश, देवगांव कोतवाल विमल प्रकाश राय समेत भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया।
अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, सभी बच्चों को प्राथमिक उपचार दिया गया है और गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों को डॉक्टरों की विशेष देखरेख में रखा गया है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा, हालांकि समय रहते ग्रामीणों और प्रशासन की तत्परता से बड़ी अनहोनी टल गई।