Mon, 20 Oct 2025 21:40:11 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: थाना बड़ागांव पुलिस ने अपहरण के एक गंभीर मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। थाना प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में मुखबिर की सूचना पर अपराधी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त रोहित कुमार पटेल उर्फ सूरज पटेल पुत्र अरविंद पटेल, निवासी ग्राम जईपुर, धौकलगंज, थाना कपसेठी, जनपद वाराणसी, को आवश्यक विधिक कार्रवाई के लिए हिरासत में लिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह गिरफ्तारी अपहरण से संबंधित मु0अ0सं0 0433/2025, धारा 87, 137(2) बी.एन.एस. के तहत दर्ज प्राथमिकी के संदर्भ में की गई है। पूछताछ के दौरान अभियुक्त ने अपना जुर्म स्वीकार किया और घटना का सच भी पुलिस के सामने रखा।
अभियुक्त ने पुलिस को बताया कि वह अपहृता लड़की से प्रेम करता था। उसने कहा कि दिनांक 11 अक्टूबर 2025, लगभग सुबह 04:00 बजे, जब लड़की बसनी बाजार आई थी, उसने उसे लेकर सूरत चला गया। अभियुक्त ने यह भी खुलासा किया कि लड़की के परिवारजन उसकी शादी अन्यत्र तय कर रहे थे, जिससे वह असंतुष्ट था और इसी कारण उसने यह कदम उठाया।
आगे की पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि जब लड़की को पता चला कि उसके परिवारवालों ने मुकदमा दर्ज करा दिया है, तो वह स्वयं सूरत से वापस वाराणसी आ गई। पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के साथ ही मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि थाना बड़ागांव पुलिस अपराधों के प्रति सजग है और किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था भंग करने वाली गतिविधियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अपहरण जैसी संवेदनशील घटनाओं में समय पर कार्रवाई करने और अभियुक्त को न्याय के हवाले करने का संकल्प व्यक्त किया।