बहराइच: चार बच्चियों से दरिंदगी करने वाला अविनाश पांडेय गिरफ्तार, मोबाइल में मिली आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो

बहराइच जिले में चार नाबालिग बच्चियों के साथ दरिंदगी के आरोप में अविनाश पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जिसके मोबाइल से बच्चियों की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बरामद हुई हैं।

Tue, 08 Jul 2025 15:09:46 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

बहराइच: चार नाबालिग बच्चियों के साथ बर्बरता करने के आरोप में सुजौली निवासी अविनाश पांडेय उर्फ सिंपल पांडेय को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के मोबाइल से पीड़ित बच्चियों की नग्न तस्वीरें और वीडियो मिले हैं, जिनकी पुष्टि पीड़िताओं ने भी की है। पुलिस ने घटनास्थल से बच्चियों के कपड़े और आरोपी द्वारा उस समय पहने गए वस्त्र भी बरामद किए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, 25 जून को पहली बच्ची के गायब होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। इसी दौरान 28 जून और 3 जुलाई को तीन अन्य बच्चियों के साथ भी इसी तरह की घटनाएं हुईं। जांच में एक पीड़िता ने पुलिस को घटनास्थल पर ले जाकर आरोपी के हाथ और पैर पर बने टैटू के निशानों के बारे में बताया, जिसके आधार पर पुलिस ने सुजौली निवासी अविनाश पांडेय को शनिवार को बाजपुर बनकटी गांव से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपने जुर्म को कुबूल कर लिया है।

बच्चियों को शराब पिलाकर किया गया शिकार, नहलाकर मिटाने की कोशिश की गई निशानियां

पुलिस के अनुसार, आरोपी अविनाश पांडेय ने बच्चियों को अपना शिकार बनाने के लिए उन्हें पहले देशी शराब पिलाई, ताकि वे शिथिल हो जाएं और चीख न सकें। इसके बाद उनके साथ दुष्कर्म किया गया। जघन्य अपराध के बाद आरोपी ने बच्चियों को टॉफी, चॉकलेट और नमकीन देकर उन्हें डराया कि वे घर वालों को कुछ न बताएं। और भी भयावह बात यह सामने आई है कि अविनाश बच्चियों को नहलाकर अपराध के निशान मिटाने की कोशिश करता था और उन्हें नए कपड़े पहनाकर छोड़ देता था। घटनास्थल से शराब के खाली पैक, टॉफी और नमकीन के रैपर भी बरामद हुए हैं।

आरोपी के साथ भी बचपन में हुई थी दरिंदगी, गरीबी में पला-बढ़ा

पुलिस द्वारा की गई जांच में पता चला कि आरोपी अविनाश के साथ भी बचपन में यौन शोषण हुआ था, लेकिन उसने कभी इसकी शिकायत नहीं की। बड़ा होने पर उसने खुद ही बच्चियों को निशाना बनाना शुरू कर दिया। अविनाश एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है, जहां उसके पिता मजदूरी करते हैं। वह खुद भी मजदूरी करता था। पुलिस को उसने बताया कि वह रात के समय साइकिल लेकर निकलता था और सुनसान जगहों पर अकेली सोई बच्चियों को उठाकर जंगल में ले जाता था।

खुलासे में जुटी पुलिस टीम को मिले पुरस्कार

इस मामले का खुलासा करने में लगी पुलिस टीम को एसपी रामनयन सिंह ने पुरस्कृत किया है। सुजौली पुलिस और स्वॉट टीम को 15-15 हजार रुपये, सर्विलांस टीम को 10 हजार रुपये और उपनिरीक्षक रवीन्द्र तिवारी व मारकंडेय मिश्रा को 10-10 हजार रुपये का इनाम दिया गया है। वहीं, एएसपी ग्रामीण डीपी तिवारी और सीओ हर्षिता तिवारी को प्रशंसापत्र देकर सम्मानित किया गया है।

भदोही: लापता छह वर्षीय बच्ची का तालाब में मिला शव, गांव में पसरा मातम

उत्तर-प्रदेश: निजीकरण के विरोध में बिजली विभाग के कर्मचारियों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल

बहराइच: चार बच्चियों से दरिंदगी करने वाला अविनाश पांडेय गिरफ्तार, मोबाइल में मिली आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो

वाराणसी: भिक्षावृत्ति मुक्त करने के लिए जिला प्रशासन का अनूठा प्रयास, भिक्षुक मुक्त अभियान की हुई शुरुआत

वाराणसी: पूर्व चौकी प्रभारी पर विंडो एसी उखाड़ कर ले जाने का लगा आरोप, DCP ने दिया जांच का आदेश