Sat, 29 Nov 2025 15:12:53 - By : Yash Agrawal
बजरिया थानाक्षेत्र के बकरमंडी में शनिवार दोपहर एक दो मंजिला मकान में भीषण आग लग गई. आग मकान के फर्स्ट फ्लोर पर स्थित ऑटो पार्ट्स के गोदाम में शार्ट सर्किट से शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले चुकी थी. तेज लपटें और घना धुआं ऊपर की मंजिल तक पहुंच गया, जहां मकान मालिक मोहम्मद रशीद अपने कमरे में मौजूद थे. धुआं फैलने से उनका दम घुटने लगा और स्थिति गंभीर हो गई.
घटना शनिवार दोपहर लगभग एक बजे की है. दो मंजिला मकान मोहम्मद रशीद का है जो अपने बेटे इमरान के साथ रहते हैं. ग्राउंड फ्लोर पर हीरा लाल साजनानी की डायमंड ऑटो पार्ट्स की दुकान है, जबकि फर्स्ट फ्लोर पर उसी दुकान का गोदाम बना हुआ है. आग गोदाम में शार्ट सर्किट से लगी और वहां रखे मोबिल ऑयल और स्पेयर पार्ट्स ने आग पकड़ते ही तेज लपटें उठनी शुरू हो गईं. आग की तीव्रता बढ़ने से पूरा परिसर धुएं से भर गया और ऊपर रहने वाले रशीद की जान पर बन आई.
उस समय रशीद का बेटा इमरान शहर की कचहरी गया हुआ था. रशीद ने खिड़की खोलकर मदद के लिए आवाज लगाई. आग की लपटें देख आस पास के दुकानदारों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना मिलते ही कर्नलगंज फायर स्टेशन से दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. फायर कर्मियों ने पहले रशीद को सुरक्षित बाहर निकालने को प्राथमिकता दी. उन्होंने खिड़की के रास्ते बुजुर्ग को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया.
इसके बाद फायर कर्मियों ने आग बुझाने का काम शुरू किया. लगभग एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया. तेज आग की वजह से गोदाम में रखे सामान को भारी नुकसान हुआ है, हालांकि फायर ब्रिगेड की त्वरित कार्रवाई की वजह से बड़ा हादसा टल गया. मौके पर जुटे लोगों ने राहत की सांस ली कि समय रहते मकान मालिक को बचा लिया गया.
स्थानीय लोगों का कहना है कि गोदाम में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील सामग्री रखी होने के कारण आग तेजी से फैली. आग की भयावहता को देखते हुए पूरा बाजार सतर्क हो गया और कई दुकानदारों ने सुरक्षा के लिए अपने प्रतिष्ठानों को कुछ देर के लिए बंद भी कर दिया. फिलहाल पुलिस और फायर विभाग पूरी घटना की जांच कर रहे हैं.