Sat, 18 Oct 2025 10:52:43 - By : Shriti Chatterjee
त्योहारी मौसम में सरकारी कार्यालयों और बैंकों के कामकाज पर असर पड़ने वाला है। दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज और भगवान चित्रगुप्त जयंती जैसे त्योहारों के बीच कई दिनों तक दफ्तरों और बैंकों में कामकाज ठप रहेगा। ऐसे में आम जनता के लिए जरूरी है कि वे अपने आवश्यक कार्य पहले ही निपटा लें, क्योंकि अगले आठ दिनों में सरकारी सेवाएं सीमित रहेंगी।
जानकारी के अनुसार, 19 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक सरकारी दफ्तरों में केवल तीन दिन काम होगा जबकि बैंक मात्र दो दिन खुलेंगे। शनिवार, 18 अक्टूबर को सरकारी विभागों और बैंकों का अंतिम कार्य दिवस रहेगा। इसके बाद 19 अक्टूबर को रविवार का साप्ताहिक अवकाश और 20 अक्टूबर को दीपावली का अवकाश रहेगा। 21 अक्टूबर को दफ्तर और बैंक दोनों खुलेंगे, लेकिन 22 और 23 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा, भैया दूज और भगवान चित्रगुप्त पूजन के कारण दो दिन का अवकाश रहेगा। इसके बाद 24 और 25 अक्टूबर को कार्यालय खुलेंगे और 26 अक्टूबर को फिर रविवार का अवकाश रहेगा।
बैंकों के संदर्भ में स्थिति कुछ अलग है। बैंक केवल 21 और 24 अक्टूबर को खुलेंगे जबकि शेष छह दिन बंद रहेंगे। बैंकिंग एसोसिएशन के अनुसार, 19 अक्टूबर को रविवार, 20 को दीपावली, 22 को गोवर्धन पूजा, 23 को भाई दूज और भगवान चित्रगुप्त जयंती, 25 को महीने का चौथा शनिवार और 26 को रविवार के कारण बैंकों में कार्य नहीं होगा। केवल दो कार्य दिवसों में सामान्य लेनदेन संभव रहेगा। हालांकि, बैंकिंग अधिकारियों ने बताया है कि त्योहारों के दौरान एटीएम सेवाएं सामान्य रूप से चालू रहेंगी और कैश की कमी न हो, इसके लिए एजेंसियों को पहले से निर्देश दिए गए हैं।
बैंकिंग एसोसिएशन ने यह भी मांग रखी है कि 21 अक्टूबर को भी अवकाश घोषित किया जाए। एसोसिएशन का कहना है कि दीपावली के बाद लगातार दो दिन (22 और 23 अक्टूबर) फिर से अवकाश रहने के कारण बाहर के कर्मचारी अपने घर चले जाएंगे, ऐसे में केवल एक दिन के लिए लौटकर बैंक खोलना कठिन होगा। इसलिए कर्मचारियों की सुविधा और कामकाज के संतुलन के लिए 21 अक्टूबर को भी छुट्टी की सिफारिश की गई है।
इस अवधि में केवल आवश्यक सेवाएं जैसे अस्पतालों की इमरजेंसी, बिजली आपूर्ति और जल व्यवस्था चालू रहेंगी। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे इन छुट्टियों के दौरान अपने जरूरी कार्य जैसे बैंकिंग लेनदेन, दस्तावेज जमा और भुगतान से संबंधित कार्य 18 अक्टूबर तक पूरा कर लें ताकि त्योहारों के दौरान असुविधा न हो।
त्योहारी सीजन में शहरों के एटीएम में भीड़ बढ़ने की संभावना है। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि पर्याप्त नकदी उपलब्ध रहेगी और किसी स्थान पर कैश की कमी नहीं होने दी जाएगी। गाजीपुर समेत वाराणसी क्षेत्र में सभी बैंकों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि ग्राहक सेवाओं में कोई बाधा न आए।
त्योहारों की इस लंबी श्रृंखला में प्रशासनिक कामकाज भले ही कुछ दिनों के लिए धीमा पड़ जाएगा, लेकिन शहर में उल्लास और रौनक बढ़ने की उम्मीद है। दीपावली से भैया दूज तक का यह आठ दिन का अवकाश काल जिले के नागरिकों के लिए पारिवारिक मेलजोल और त्योहारी खरीदारी का अवसर लेकर आएगा।