बाराबंकी: नाले में डूबने से दो सगी बहनों की मौत, गांव में छाया मातम

बाराबंकी के मोहम्मदपुर खाला स्थित तुलसीपुर हरक्का गांव में खेलते समय नाले में डूबने से दो सगी बहनों की दर्दनाक मौत हो गई।

Sun, 27 Jul 2025 17:38:21 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

बाराबंकी: जनपद के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र अंतर्गत तुलसीपुर हरक्का गांव में रविवार दोपहर एक हृदय विदारक हादसे ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया। घर के पास खेलते समय दो मासूम सगी बहनें कंचन (14) और सौम्या (11) अनजाने में गांव के समीप बने नाले की ओर चली गईं, जहां अचानक पैर फिसलने से दोनों नाले में गिर गईं और डूबने से उनकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी जैसे ही गांव में फैली, पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव के लोग स्तब्ध हैं।

घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है, जब गांव निवासी सुनील वर्मा की दोनों बेटियां अपने घर के बाहर खेल रही थीं। प्रत्यक्षदर्शियों और ग्रामीणों के अनुसार, खेलते-खेलते दोनों बच्चियां नाले के पास पहुंच गईं। इसी दौरान एक बच्ची का पैर फिसल गया और वह सीधे नाले में जा गिरी। छोटी बहन उसे बचाने के लिए पीछे-पीछे कूदी, लेकिन गहराई और पानी के बहाव के कारण वह भी डूब गई। बच्चों के गिरने की आवाज सुनते ही परिवार के लोग और आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़े, और किसी तरह दोनों को नाले से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। दोनों बच्चियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा प्रतीत हो रहा है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृत बच्चियों के पिता सुनील वर्मा सहित पूरे परिवार पर इस हादसे के बाद दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है। गांववाले परिवार को सांत्वना देने में जुटे हैं, लेकिन बच्चियों की असमय मौत से हर आंख नम है और पूरा माहौल शोकाकुल हो गया है।

ग्रामीणों ने प्रशासन से इस हादसे को लेकर उचित आर्थिक सहायता देने की मांग की है, ताकि शोकसंतप्त परिवार को कुछ राहत मिल सके। गांव के बुजुर्गों का कहना है कि जिस नाले में यह हादसा हुआ, वह लंबे समय से खुला पड़ा है और उसकी कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि ऐसे नालों को ढंकवाया जाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का ऐलान, बिजली विभाग में अब नहीं चलेगी मनमानी, होगी कड़ी कार्रवाई

चंदौली: मुस्लिम युवक ने शिव मंदिर के लिए जमीन दान कर पेश की भाईचारे की अनोखी मिसाल

लखनऊ: बिजली कर्मचारियों ने ऊर्जा मंत्री के खिलाफ किया प्रदर्शन, मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की अपील

वाराणसी: फर्जी वेबसाइट से 7.11 लाख की ठगी, दो शातिर साइबर अपराधी मध्य प्रदेश से गिरफ्तार

वाराणसी: रामनगर पुलिस ने क्रूरतापूर्वक ले जाए जा रहे 31 भैंसों को बचाया एक गिरफ्तार