बरेली: बेटी की सुलह कराने पहुंचे एडीएम पर जानलेवा हमला, जांच में जुटी पुलिस

बरेली में एडीएम शिव नारायण अपनी बेटी दीक्षा के ससुराल में सुलह कराने गए, जहां ससुराल वालों ने दहेज की मांग करते हुए उन पर गोली चलाने की कोशिश की, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Mon, 30 Jun 2025 19:38:36 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

बरेली: शहर में रिश्तों की उलझनों के बीच उस समय तनाव चरम पर पहुंच गया जब बागपत में तैनात अपर जिलाधिकारी (एडीएम) शिव नारायण पर बेटी के ससुराल में सुलह कराने के प्रयास के दौरान गोली चलाने की कोशिश की गई। यह सनसनीखेज मामला थाना प्रेमनगर क्षेत्र का है, जहां एडीएम की बेटी दीक्षा की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

दीक्षा, जो सिविल लाइंस स्थित स्टेशन रोड की निवासी हैं, ने पुलिस को दिए अपने बयान में बताया कि उनका विवाह वर्ष 2021 में एकता नगर निवासी शिव आनंद से हुआ था। विवाह के समय उनके पिता शिव नारायण बरेली में एसडीएम के पद पर कार्यरत थे। दीक्षा ने दावा किया कि उनके पिता ने शादी में अपनी क्षमता से कहीं अधिक खर्च किया ताकि बेटी को किसी प्रकार की कमी न हो। वर्तमान में शिव नारायण बागपत जिले में एडीएम पद पर तैनात हैं।

शादी के कुछ समय बाद ही दीक्षा के अनुसार हालात बिगड़ने लगे। उन्होंने बताया कि उनके ससुराल पक्ष – ससुर विनोद कुमार आनंद, सास राजरानी आनंद और ननद ममता आनंद – ने यह कहते हुए दहेज की मांग शुरू कर दी कि 'तुम्हारे पिता एडीएम हैं, इसलिए 40 से 50 लाख रुपये लेकर आओ।' दीक्षा का आरोप है कि रुपये न लाने पर उन्हें लगातार प्रताड़ित किया गया और घर से बेदखल करने की धमकी भी दी जाती रही।

दीक्षा ने बताया कि इस प्रताड़ना की जानकारी जब उनके पिता को हुई तो उन्होंने कई बार ससुराल पक्ष से बात करके समझाने का प्रयास किया, मगर हालात नहीं सुधरे। अंततः 27 जून को, दीक्षा के अनुसार, ननद, सास और ससुर ने विवाद कर उन्हें घर से निकाल दिया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए एडीएम शिव नारायण खुद बेटी के ससुराल पहुंचे ताकि मामले को आपसी बातचीत से सुलझाया जा सके, लेकिन स्थिति और बिगड़ गई। दीक्षा ने पुलिस को बताया कि इस दौरान ससुराल वालों ने उनके पिता पर गोली चलाने की कोशिश की। हालांकि, गोली चलने की पुष्टि पुलिस ने अभी तक नहीं की है, लेकिन घटना को लेकर थाने में एफआईआर दर्ज हो चुकी है और जांच जारी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, घटनास्थल से कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनकी पुष्टि के लिए फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। प्रेमनगर थाना पुलिस का कहना है कि शिकायत के आधार पर संबंधित पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं और दीक्षा द्वारा लगाए गए आरोपों की निष्पक्ष जांच की जाएगी।

यह मामला अब सिर्फ पारिवारिक विवाद तक सीमित नहीं रह गया है, बल्कि प्रशासनिक स्तर पर एक वरिष्ठ अधिकारी पर जानलेवा हमले के प्रयास की आशंका ने कानून-व्यवस्था को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं। मामले को लेकर जिला प्रशासन भी सतर्क हो गया है और एडीएम के सुरक्षा घेरे को मजबूत किया गया है।

फिलहाल पुलिस आरोपित ससुराल पक्ष के तीनों सदस्यों से पूछताछ की तैयारी में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल और घटनास्थल के आसपास की गतिविधियों को खंगाला जा रहा है। बरेली पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि इस प्रकरण में पूरी निष्पक्षता के साथ कार्रवाई की जाएगी और यदि एडीएम पर गोली चलाने के प्रयास की पुष्टि होती है तो आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं में मुकदमा बढ़ाया जाएगा।

वाराणसी: रामनगर-HDFC बैंक में लगी भीषण आग, जांच जारी

वाराणसी: रामनगर/ विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने लगाई जनचौपाल, मौके पर हुआ समस्याओं का समाधान

शेफाली जरीवाला की मौत का कारण आया सामने, दवाओं के सेवन से रक्तचाप गिरने की आशंका, जांच जारी

वाराणसी: करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने काटा बवाल

गाजीपुर: सैलून में भाजपा बूथ अध्यक्ष और भतीजे पर फायरिंग, इलाके में फैली सनसनी