Wed, 22 Oct 2025 12:55:31 - By : Yash Agrawal
भदोही में पुलिस ने एक बीमा एजेंट को 5 लाख रुपए के गबन के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी ने बीमाधारक से प्रीमियम राशि लेने के बाद दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर फर्जी रसीदें प्रदान की थीं। मामले की जानकारी भदोही पुलिस ने दी।
जानकारी के अनुसार, यह मामला सोनू विश्वकर्मा निवासी बनकट सर्रोई, भदोही से जुड़ा है। वर्ष 2016 में सोनू विश्वकर्मा ने बिरला सन लाइफ इंश्योरेंस कंपनी से एक बीमा पॉलिसी ली थी, जिसका वार्षिक प्रीमियम 98 हजार रुपए था। आरोपी बीमा एजेंट ने पांच वर्षों के कुल प्रीमियम यानी लगभग 5 लाख रुपए इकट्ठा कर लिया और अपने पास रख लिया। इस दौरान बीमाधारक को असली रसीद देने के बजाय दस्तावेजों में छेड़छाड़ कर फर्जी रसीदें दी गईं।
सोनू विश्वकर्मा को इस धोखाधड़ी का पता चलने पर उन्होंने 7 जून 2024 को भदोही कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धाराओं 406, 420, 467, 468, 471, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर, उपनिरीक्षक अजय कुमार ओझा और हेड कॉन्स्टेबल तुफैल खां ने मुखबिर की सूचना पर गजिया पुल के नीचे से अभियुक्त शाहिद अली अंसारी पुत्र मुश्ताक अहमद निवासी निजामपुर, भदोही को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने बताया कि जांच अभी जारी है और मामले में अन्य संभावित पहलुओं की भी छानबीन की जा रही है।