भदोही पुलिस ने 166 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद कर मालिकों को लौटाए 26 लाख रुपये कीमत

भदोही पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 166 गुमशुदा मोबाइल फोन बरामद किए जिनकी अनुमानित कीमत 26.56 लाख रुपये है इन्हें मालिकों को लौटाया गया।

Sat, 18 Oct 2025 13:23:19 - By : Garima Mishra

भदोही: दीपावली के उत्सव से पहले भदोही पुलिस ने एक विशेष अभियान के तहत गुमशुदा मोबाइल फोनों की बड़ी बरामदगी की है। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में कुल 166 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 26 लाख 56 हजार रुपये बताई गई है। 17 अक्टूबर 2025 को रिजर्व पुलिस लाइंस ज्ञानपुर सभागार में पुलिस ने इन फोनों को उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा।

भदोही पुलिस ने इस अभियान का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए बताया कि उनका मुख्य लक्ष्य आम जनता के खोए हुए मोबाइल फोनों को ढूंढकर उनके सही मालिकों तक पहुंचाना था। अपर पुलिस अधीक्षक शुभम अग्रवाल ने सभी थानों के कंप्यूटर ऑपरेटरों को निर्देश दिए थे कि वे CEIR पोर्टल का प्रभावी उपयोग करें और सभी शिकायतें जनसुनवाई और डायल 112 जैसी सुविधाओं के माध्यम से तुरंत पोर्टल पर दर्ज करें।

बरामदगी की प्रक्रिया में पुलिस ने IMEI नंबर, सिम नंबर और मोबाइल की लोकेशन का विश्लेषण कर त्वरित कार्रवाई की। इस सतत प्रयास का परिणाम रहा कि 166 मोबाइल फोन बरामद हुए और 17 अक्टूबर को इनके मालिकों को सौंपे गए। मोबाइल मालिकों ने अपना खोया हुआ फोन वापस पाकर खुशी जताई और भदोही पुलिस के प्रयासों की सराहना की।

बरामद किए गए मोबाइल फोनों की थानावार सूची इस प्रकार है: ज्ञानपुर-19, गोपीगंज-30, कोईरौना-10, भदोही-20, चौरी-11, औराई-23, ऊंज-14, सुरियावां-29 और दुर्गागंज-101। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में तथा शुभम अग्रवाल के पर्यवेक्षण में जनपद में CEIR पोर्टल के माध्यम से 1 जनवरी 2025 से 17 अक्टूबर 2025 तक कुल 468 मोबाइल बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कुल कीमत 75,80,000 रुपए है।

इस अभियान ने यह साबित किया कि तकनीक और पुलिस की सतत मेहनत से आम जनता के खोए हुए मोबाइल फोन सुरक्षित रूप से वापस लौटाए जा सकते हैं। भदोही पुलिस की यह पहल दीपावली के मौके पर सुरक्षा और विश्वास का प्रतीक बनी है।

वाराणसी: कड़ाके की ठंड और कोहरे से स्कूलों पर शीत प्रहार, 26 दिसंबर को अवकाश

वाराणसी: बड़ागांव- सरेराह ताबड़तोड़ फायरिंग में 10वीं के छात्र की मौत, दहशत में ग्रामीण

बांग्लादेश: राजबाड़ी में हिंदू युवक अमृत मंडल की पीट-पीटकर हत्या, अल्पसंख्यक समुदाय में दहशत

वाराणसी: सुशासन दिवस पर रामनगर में गूंजा भारत रत्न अटल के त्याग और तपस्या का इतिहास

Zomato डिलीवरी बॉय की देशव्यापी हड़ताल, क्रिसमस पर सेवाएँ प्रभावित हुई