Fri, 26 Dec 2025 11:11:09 - By : Palak Yadav
वाराणसी की काशी हिंदू विश्वविद्यालय की छात्रा ऐशिकी सेन ने कामन एडमिशन टेस्ट सीएटी 2025 में 99.18 परसेंटाइल प्राप्त कर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। मानविकी पृष्ठभूमि से आने के बावजूद इस कठिन प्रबंधन प्रवेश परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ऐशिकी ने न केवल अपनी योग्यता साबित की है बल्कि ऐसे विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा भी बनी हैं जो गैर तकनीकी विषयों से होते हुए प्रबंधन शिक्षा में कदम रखना चाहते हैं।
बीएचयू में बीए आनर्स मनोविज्ञान की तृतीय वर्ष की छात्रा ऐशिकी सेन मूल रूप से कोलकाता की रहने वाली हैं। मनोविज्ञान विषय की छात्रा होने के कारण क्वांटिटेटिव एबिलिटी जैसे खंड उनके लिए चुनौतीपूर्ण रहे लेकिन उन्होंने अनुशासित अध्ययन योजना और निरंतर अभ्यास के माध्यम से इन कठिनाइयों को पार किया। उनका मानना है कि सीमित संसाधनों के बजाय निरंतरता और स्पष्ट रणनीति किसी भी परीक्षा में सफलता की कुंजी होती है।
ऐशिकी ऐसे परिवार से आती हैं जहां शिक्षा और रचनात्मकता दोनों को समान महत्व दिया गया। उनके पिता सैकत सेन एक वरिष्ठ कॉरपोरेट पेशेवर हैं जबकि उनकी मां अर्थशास्त्र में स्नातकोत्तर हैं। पिता की स्थानांतरित होने वाली नौकरी के कारण ऐशिकी का बचपन अलग अलग शहरों और संस्कृतियों के बीच बीता। इसी अनुभव ने उनमें मानव व्यवहार और सोच को समझने की गहरी रुचि विकसित की जो आगे चलकर मनोविज्ञान अध्ययन का आधार बनी।
पढ़ाई के साथ साथ संगीत भी उनके जीवन का अहम हिस्सा रहा है। ऐशिकी आज भी गायन करती हैं और अवसर मिलने पर मंच पर प्रस्तुति देती हैं। उनका कहना है कि संगीत ने उन्हें मानसिक संतुलन बनाए रखने और परीक्षा की तैयारी के दबाव को संभालने में मदद की। सीएटी में शानदार सफलता के बाद ऐशिकी अब देश के शीर्ष प्रबंधन संस्थानों से मानव संसाधन क्षेत्र में एमबीए करना चाहती हैं और भविष्य में संगठनों में मानव व्यवहार और प्रबंधन के क्षेत्र में योगदान देने का लक्ष्य रखती हैं।