Sat, 13 Dec 2025 12:07:51 - By : Palak Yadav
वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय परिसर में 12 दिसंबर 2025 की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दो अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा रात लगभग एक बजकर तीस मिनट पर विश्वविद्यालय के होलकर भवन के पास हुआ, जब तेज रफ्तार और अनियंत्रित मोटरसाइकिल सड़क किनारे खड़े आम के पेड़ से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उस पर सवार तीनों छात्र उछलकर सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे की तेज आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत विश्वविद्यालय प्रशासन तथा पुलिस को सूचना दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल पर सवार तीनों छात्र महिला महाविद्यालय की ओर से एलडी चौराहे की तरफ जा रहे थे। होलकर भवन के सामने बाईं ओर अचानक बाइक से नियंत्रण हट गया और वह सीधे आम के पेड़ से टकरा गई। दुर्घटना में सोनू सुथर, एमपीएड द्वितीय वर्ष सत्र 2024 26, नामांकन संख्या 458912, गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें तत्काल बीएचयू ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सोनू सुथर की मौत की सूचना मिलते ही पूरे विश्वविद्यालय परिसर में शोक की लहर फैल गई। उनके सहपाठी और शिक्षक इस घटना से गहरे सदमे में हैं।
इस हादसे में घायल अन्य दो छात्रों में मनीष कुमार, बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबैंड्री, राजीव गांधी साउथ कैंपस, नामांकन संख्या 412301, जो डिग्री लेने के लिए आए थे, और संतोष कुमार, बीपीएड द्वितीय वर्ष, नामांकन संख्या 478668 शामिल हैं। दोनों छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में जारी है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत नाजुक बनी हुई है और उन्हें निरंतर चिकित्सकीय निगरानी में रखा गया है। घटना की सूचना मिलते ही लंका थाना पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन मौके पर पहुंचा। पुलिस ने मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में तेज रफ्तार और वाहन पर नियंत्रण खोना दुर्घटना की संभावित वजह मानी जा रही है।