Fri, 05 Dec 2025 10:31:28 - By : Tanishka upadhyay
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में तनाव एक बार फिर बढ़ गया है। गुरुवार देर रात बिड़ला सी और ब्रोचा हॉस्टल के छात्रों के बीच पथराव होने से परिसर में अफरा तफरी का माहौल बन गया। देर रात शुरू हुई यह झड़प करीब दो घंटे चली, जिसमें दोनों ओर से छात्रों ने एक दूसरे पर पथराव किया। सड़क पर 30 से ज्यादा छात्र मौजूद थे और हॉस्टल परिसर के आसपास का इलाका काफी देर तक तनावपूर्ण बना रहा।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बिड़ला सी हॉस्टल के कई छात्र अपने चेहरे कपड़े से ढके हुए थे और हॉस्टल परिसर से ही पथराव कर रहे थे। ब्रोचा हॉस्टल की ओर से भी छात्रों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे स्थिति और बिगड़ती चली गई। देर रात हुई इस घटना में कुछ छात्रों के घायल होने की भी सूचना है, हालांकि आधिकारिक रूप से इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
पथराव के दौरान न तो प्राक्टोरियल बोर्ड के अधिकारी समय पर मौके पर पहुंचे और न ही पुलिस को प्रारंभिक जानकारी मिल सकी। सुरक्षा कर्मियों को भी घटना की सूचना काफी देर बाद मिली। मामले की जानकारी होते ही विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी।
यह तनाव तब और बढ़ गया जब दो दिन पहले ही बिड़ला सी हॉस्टल के छात्रों और प्राक्टोरियल बोर्ड के सुरक्षा कर्मियों के बीच मारपीट और पथराव की घटना सामने आई थी। छात्रों का आरोप है कि शिकायत दर्ज कराने के बावजूद उनकी बात सुनी नहीं गई और उलटे सुरक्षा कर्मियों ने उनके साथ मारपीट की थी। इससे छात्रों में पहले से ही रोष था और लगातार बिगड़ते हालात के कारण परिसर में असुरक्षा की भावना बढ़ती जा रही है।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा है कि पूरी घटना की वीडियो फुटेज और हॉस्टल क्षेत्र में मौजूद सुरागों की जांच की जा रही है। घायल छात्रों को प्राथमिक उपचार दिया गया है और पूरे परिसर में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही दोनों घटनाओं की जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस तरह की लगातार झड़पों ने बीएचयू के शांत वातावरण पर सवाल खड़े कर दिए हैं। छात्र संगठन भी इन घटनाओं को लेकर अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग कर रहे हैं।