बीकानेर : पारिवारिक विवाद बना हत्या की वजह, बेटे ने की पिता की निर्मम हत्या

बीकानेर के गोडू गांव में बेटे ने पारिवारिक विवाद में अपने पिता की हत्या कर दी, पुलिस ने शव निकालकर आरोपी पुत्र को गिरफ्तार किया।

Sat, 29 Nov 2025 22:54:47 - By : SUNAINA TIWARI

राजस्थान : बीकानेर जिले के गोडू गांव में पारिवारिक विवाद एक दर्दनाक घटना में बदल गया। गांव में रहने वाले 78 वर्षीय गोपीराम बिश्नोई की हत्या उनके अपने छोटे बेटे योगराज द्वारा किए जाने की पुष्टि पुलिस जांच में हुई है। घटना उस समय हुई जब मृतक की पत्नी घर से बाहर गई हुई थी। जब वह वापस लौटी तो उसने अपने पति को जमीन पर मृत अवस्था में पड़ा देखा। सिर पर गंभीर चोट के निशान देखकर परिवार ने शुरुआत में माना कि किसी अनजान व्यक्ति ने हमला किया होगा। पिता पर पुत्र के हमले की संभावना किसी को नहीं लगी। इसी विश्वास के कारण परिवार ने बिना किसी औपचारिक शिकायत के शव को दफना दिया।

लेकिन घटना ने तब नया मोड़ लिया जब गांव के ही एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि यह किसी प्राकृतिक मौत का मामला नहीं है बल्कि हत्या की आशंका है। सूचना मिलते ही पुलिस गोडू गांव पहुंची और शव को जमीन से बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना अधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि शव में मिले चोट के निशानों और जांच के दौरान जुटाए गए तथ्यों ने इस बात की पुष्टि की कि गोपीराम की हत्या की गई थी। आगे की पूछताछ और जांच में पता चला कि मृतक का अपने छोटे बेटे योगराज के साथ एक दिन पहले विवाद हुआ था।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट और बयानों की जांच के बाद पुलिस ने योगराज को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ में उसने अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। मामले की औपचारिक शिकायत मृतक के बड़े बेटे ख्यालीराम ने दर्ज कराई है। ख्यालीराम ने बताया कि 27 नवंबर को पिता और छोटे भाई के बीच विवाद हुआ था और अगले दिन पिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हुई। परिवार का कहना है कि उन्हें यह समझने में देर हो गई कि विवाद इतना गंभीर रूप ले चुका था।

पुलिस के अनुसार हत्या 27 नवंबर की रात हुई थी और 28 नवंबर को शव दफना दिया गया। घटना की सूचना उन्हें 29 नवंबर को मिली। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और कम समय में ही मामला सुलझा लिया। इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्र में गहरी संवेदना पैदा की है क्योंकि परिवार के भीतर इस तरह की घटना ने सभी को हिला दिया है। स्थानीय लोगों ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि पारिवारिक विवाद कई बार अनियंत्रित रूप ले लेते हैं और दुखद परिणाम सामने आ जाते हैं।

वाराणसी: जाल्हूपुर बाजार में पुरानी रंजिश में युवक पर जानलेवा हमला, सिर में गंभीर चोट

वाराणसी: मां विशालाक्षी मंदिर में देवी विग्रह चलायमान, 45 घंटे बाद होंगे दर्शन शुरू

वाराणसी: पंचायत सचिवों का विरोध प्रदर्शन, ऑनलाइन अटेंडेंस प्रणाली का किया बहिष्कार

वाराणसी में सड़क हादसों में 254 मौतें, प्रयागराज-वाराणसी हाईवे सबसे खतरनाक

वाराणसी: गंगा की धाराओं के बीच खेती के लिए किसानों ने बनाई जुगाड़ नाव, पार ले जा रहे ट्रैक्टर