वाराणसी: भाजपा की बूथ अध्यक्ष बैठक सम्पन्न, मन की बात और वृक्षारोपण कार्यक्रमों पर हुआ मंथन

रामनगर में भाजपा की रामपुर शक्ति केंद्र पर बूथ अध्यक्षों की बैठक में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों, 'मन की बात' और वृक्षारोपण कार्यक्रमों की तैयारियों पर विचार-विमर्श किया गया।

Fri, 27 Jun 2025 14:42:53 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: रामनगर/भारतीय जनता पार्टी, रामनगर मण्डल अंतर्गत रामपुर शक्ति केंद्र पर आज एक महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के समर्पित बूथ अध्यक्षों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह बैठक शक्ति केंद्र संयोजक श्री छोटू पाल जी के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुई, जिसमें आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की रणनीति पर गहन विचार-विमर्श किया गया।

बैठक के मुख्य अतिथि रहे पूर्व मण्डल अध्यक्ष एवं पूर्व सभासद श्री राजेंद्र शंकर सिंह पटेल। उन्होंने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन करते हुए संगठन की ताकत को जमीनी स्तर तक मजबूत करने की आवश्यकता पर जोर दिया। श्री पटेल ने आगामी 29 जून को आयोजित होने वाले विशेष कार्यक्रमों के विषय में विस्तार से चर्चा की और सभी बूथ अध्यक्षों से समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।

विशेष रूप से यह तय किया गया कि 29 जून को ‘बलिदान दिवस’ के अवसर पर देश के महान विचारक और जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के चित्र पर प्रत्येक बूथ पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसके साथ ही, पर्यावरण संरक्षण को समर्पित कदम के तहत, हर बूथ पर कम से कम 10 वृक्ष लगाए जाएंगे, जिससे सामाजिक जागरूकता और हरित परिवेश की ओर एक सार्थक संदेश दिया जा सके।

बैठक में शक्ति केंद्र प्रभारी छोटू पाल ने सभी उपस्थित बूथ अध्यक्षों को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी के सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने की जिम्मेदारी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की होती है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने और सामूहिक श्रवण की व्यवस्था सुनिश्चित करने की अपील की।

इस बैठक में संतराम मौर्य, विशाल आनंद टीटू, पंकज कुमार बारी, उमेश सेठ, दीपक श्रीवास्तव, बृजेश कुमार, राजू पटेल, गोपाल समेत अनेक बूथ अध्यक्ष व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। बैठक ने संगठनात्मक एकजुटता का परिचय देते हुए यह संकेत दिया कि भारतीय जनता पार्टी बूथ स्तर से राष्ट्रहित और जनसेवा के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है।

बैठक का समापन सामूहिक संकल्प के साथ हुआ कि आगामी दिनों में तय कार्यक्रमों को पूरी निष्ठा, अनुशासन और जन सहभागिता के साथ सफल बनाया जाएगा, जिससे पार्टी की जड़ें और अधिक मजबूत हों और समाज में सकारात्मक बदलाव की लहर बहती रहे।

वाराणसी: पातालपुरी मठ में मुस्लिम समुदाय ने जगद्गुरु को किया सम्मानित, दिखी गंगा-जमुनी तहज़ीब

लखनऊ: सपा से निष्कासित तीन विधायक विधानसभा में हुए असंबद्ध घोषित

वाराणसी: IIT BHU में छात्रों का नहाते हुए वीडियो बनाने के आरोप में छात्र पर दर्ज हुई FIR

UIDAI ने आधार कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेजों की सूची की जारी

वाराणसी: गोलगड्डा तिराहे पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी का वसूली करते हुए वीडियो हुआ वायरल