वाराणसी: रामनगर/ विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने लगाई जनचौपाल, मौके पर हुआ समस्याओं का समाधान

वाराणसी के रामनगर कैंट क्षेत्र के भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ग्राम सुल्तानपुर में जनचौपाल लगाकर ग्रामीणों की बिजली, पानी, सड़क और आवास जैसी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया।

Tue, 01 Jul 2025 09:20:37 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: जन संवाद और समाधान की परंपरा को आगे बढ़ाते हुए वाराणसी के रामनगर कैंट विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय भाजपा विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सोमवार को ग्राम सुल्तानपुर (रामनगर) में एक भव्य जनचौपाल का आयोजन किया। इस जनचौपाल में ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपने क्षेत्र की समस्याओं को खुलकर रखा। जनचौपाल में 100 से अधिक ग्रामीणों की सक्रिय भागीदारी रही, जिसमें पुरुष, महिलाएं, बुजुर्ग और युवा सभी वर्गों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

विधायक श्री श्रीवास्तव ने चौपाल की शुरुआत करते हुए कहा, "नर सेवा ही नारायण सेवा है। यह हमारा कर्तव्य है कि हम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याएं सुनें और उनका समाधान करें।" उन्होंने ग्रामीणों से सीधे संवाद करते हुए बिजली, पानी, आवास, सड़कों की मरम्मत, राजस्व से जुड़ी समस्याएं, समाज कल्याण योजनाओं और जल जीवन मिशन जैसे विषयों पर विस्तार से चर्चा की। उपस्थित नागरिकों ने व्यक्तिगत और सामूहिक रूप से विभिन्न विभागों से संबंधित अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं।

कई मामलों में समाधान तत्काल मौके पर ही सुनिश्चित किया गया। वहीं जिन मामलों में तत्काल हल संभव नहीं था, उनके त्वरित निस्तारण के लिए विधायक ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान एक अत्यंत संवेदनशील प्रकरण भी सामने आया, जिसमें एक बुजुर्ग महिला को जीवित होते हुए भी सरकारी अभिलेखों में मृत घोषित कर दिया गया था, जिसके चलते उसकी विधवा पेंशन रोक दी गई थी। इस पर विधायक ने तत्काल जांच कराने और पेंशन को पुनः चालू कराने का आदेश मौके पर ही दे दिया।

जनचौपाल में ग्रामवासियों ने कुछ विकास कार्यों में संभावित अनियमितताओं की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया। इस पर गंभीर रुख अपनाते हुए विधायक श्री श्रीवास्तव ने स्पष्ट रूप से कहा कि किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आरोपों की जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट प्रस्तुत करें और यदि दोष सिद्ध होते हैं तो दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए।

इस संवाद कार्यक्रम में जल निकासी की समस्या, जल जीवन मिशन के तहत की गई खुदाई के बाद टूटी सड़कों की मरम्मत, खेल मैदान के निर्माण की मांग, और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत लाभार्थियों को जल्द से जल्द लाभ दिलाने जैसे विषयों पर भी गंभीर चर्चा हुई। विधायक ने हर बिंदु को गंभीरता से लिया और सभी विभागीय अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए।

इस अवसर पर भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी और सामाजिक प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे, जिनमें भाजपा महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती आशा गुप्ता, मंडल अध्यक्ष श्रीमती प्रीति सिंह बघेल, वरिष्ठ नेता श्री अशोक जायसवाल, ग्राम प्रधान श्रीमती रीतू देवी, भाजयुमो महानगर मंत्री श्री सृजन श्रीवास्तव, पूर्व सभासद श्री रितेश पाल, श्री मनोज मौर्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री देवेंद्र सिंह, श्री विवेक मिश्रा, श्री रितेश राय, श्री जय सिंह चौहान, श्री गोविंद मौर्य, श्री अनुराग श्रीवास्तव, श्री मृत्युंजय मौर्य, श्री विशेष मौर्य और श्री गुड्डू सोनकर प्रमुख रूप से शामिल रहे।

प्रशासनिक स्तर पर बीडीओ काशी विद्यापीठ श्री राजेश यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री गिरीश चंद्र दुबे, एडीओ पंचायत श्री सुनील श्रीवास्तव और ग्राम सचिव श्री सतीश मौर्य भी मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने ग्रामवासियों की बात को गंभीरता से सुना और आवश्यक निर्देशों को संज्ञान में लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।

जब जनचौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से हमारे संवाददाता ने बात की तो ग्रामवासियों ने संतोष और विश्वास के साथ कहा कि "ऐसा पहली बार हुआ है कि कोई जनप्रतिनिधि स्वयं आकर इस तरह से हमारी समस्याएं सुन रहा है। सौरभ श्रीवास्तव जी ने जो भरोसा हम लोगों को दिया है, उससे उम्मीद है कि अब समाधान होगा।" ग्रामीणों में यह चर्चा भी जोरों पर थी कि जनप्रतिनिधि द्वारा इस प्रकार का सीधा संवाद ही लोकतंत्र की असली ताकत है और इससे जनता का विश्वास तंत्र पर और मजबूत होता है।

इस तरह सुल्तानपुर ग्राम में आयोजित यह जनचौपाल न सिर्फ संवाद का एक सशक्त मंच बना, बल्कि एक सार्थक समाधान का माध्यम भी साबित हुआ। विधायक सौरभ श्रीवास्तव की इस पहल ने क्षेत्रीय जनता में भरोसे और भागीदारी की नई ऊर्जा का संचार किया है। जनता और जनप्रतिनिधि के बीच यह सीधा संवाद आने वाले दिनों में रामनगर कैंट क्षेत्र के विकास और पारदर्शिता को और मजबूती देगा।

वाराणसी: रामनगर-HDFC बैंक में लगी भीषण आग, जांच जारी

वाराणसी: रामनगर/ विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने लगाई जनचौपाल, मौके पर हुआ समस्याओं का समाधान

शेफाली जरीवाला की मौत का कारण आया सामने, दवाओं के सेवन से रक्तचाप गिरने की आशंका, जांच जारी

वाराणसी: करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों ने काटा बवाल

गाजीपुर: सैलून में भाजपा बूथ अध्यक्ष और भतीजे पर फायरिंग, इलाके में फैली सनसनी