वाराणसी: मूर्ति विसर्जन करते समय वरुणा नदी में डूबा किशोर, गांव में पसरा मातम

वाराणसी के बड़ागांव में कृष्ण जन्माष्टमी के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान वरुणा नदी में एक किशोर डूबा, परिजनों का बुरा हाल।

Mon, 18 Aug 2025 19:47:06 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: बड़ागांव थानाक्षेत्र के ईसीपुर (मड़ई) गांव में रविवार को जन्माष्टमी उत्सव के बाद गहरा हादसा हो गया। कृष्ण पूजन और मूर्ति विसर्जन के उपरांत स्नान करने गए 14 वर्षीय किशोर शिवम उर्फ प्रिंस यादव नदी की गहराई में डूब गया। घटना ने पूरे गांव को गमगीन कर दिया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, ईसीपुर निवासी अच्छेलाल ऊर्फ पंधारी यादव के घर कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर मूर्ति स्थापित कर पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन का आयोजन किया गया था। रविवार सुबह लगभग 10 बजे मूर्ति विसर्जन के लिए शिवम अपने बड़े भाई मुकेश और गांव के अन्य युवकों संग वरुणा नदी पर गया था। विसर्जन के बाद जब सभी लोग स्नान करने लगे तो बड़े भाई के मना करने के बावजूद शिवम भी नदी में उतर गया। देखते ही देखते वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।

उसकी हालत बिगड़ते देख भाई मुकेश और अन्य लोग उसे बचाने के लिए नदी में उतरे। लेकिन उन्हें भी डूबने का खतरा होने लगा। इस बीच, किनारे पर मौजूद मछुआरों ने तुरंत सतर्कता दिखाते हुए डूब रहे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। हालांकि, इस दौरान शिवम पानी में गायब हो गया और सभी प्रयासों के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया।

घटना की खबर मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गई। परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में नदी तट पर पहुंच गए। सूचना मिलने पर बड़ागांव पुलिस, नायब तहसीलदार पिंडरा शैलेश सिंह, कानूनगो प्रदीप सिंह मौके पर पहुंचे। साथ ही एनडीआरएफ के इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार के नेतृत्व में लगभग 30 सदस्यीय टीम ने गोताखोरों के साथ नदी में देर तक तलाशी अभियान चलाया। बावजूद इसके समाचार लिखे जाने तक किशोर का पता नहीं लग पाया था।

बताया जाता है कि लापता शिवम चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था और बड़ागांव के एक निजी पब्लिक स्कूल में कक्षा आठ का छात्र था। उसके पिता मुंबई में ऑटो रिक्शा चलाकर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है, वहीं परिवारजन लगातार बेटे के सुरक्षित मिलने की आस लगाए हुए हैं।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी