चंदौली: रामनगर रोड पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, वर्षों से अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानें हुई, जमींदोज

चंदौली में रामनगर रोड पर वर्षों से बिना लाइसेंस चल रही मांस दुकान को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त किया, कार्रवाई से हड़कंप।

Fri, 26 Dec 2025 20:17:28 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

चंदौली: जिले में अवैध और बिना लाइसेंस के चल रहे मांस-मछली के कारोबार पर जिला प्रशासन ने अब सख्त रुख अपना लिया है। इसी क्रम में शुक्रवार की दोपहर जलीलपुर चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर रोड पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली, जब वर्षों से बिना लाइसेंस के संचालित की जा रही एक मांस और मुर्गे की दुकान को बुलडोजर चलाकर पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया। शुक्रवार को अचानक हुई इस कार्रवाई ने न केवल अवैध कारोबारियों के होश उड़ा दिए, बल्कि क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति पैदा कर दी। प्रशासनिक अमला पूरी तैयारी के साथ जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचा था, जिससे यह साफ संदेश गया कि नियमों की अनदेखी अब किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

आपको बताते चले कि आज, दोपहर के वक्त जब रामनगर रोड पर गतिविधियां सामान्य थीं, तभी अचानक मुगलसराय के एसडीएम अनुपम मिश्रा और खाद्य विभाग (फूड डिपार्टमेंट) के असिस्टेंट कमिश्नर कुलदीप सिंह भारी पुलिस बल और जेसीबी मशीन के साथ वहां आ धमके। प्रशासन की गाड़ियां और जेसीबी देखते ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। अधिकारियों ने पाया कि सड़क किनारे एक मांस की दुकान पिछले कई वर्षों से बिना किसी वैध लाइसेंस और मानकों की अनदेखी कर संचालित की जा रही थी। अधिकारियों के निर्देश पर तत्काल प्रभाव से जेसीबी मशीन ने अपना काम शुरू किया और देखते ही देखते अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया। प्रशासन की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई को देख आसपास के दुकानदार सन्न रह गए।

इस कार्रवाई के संबंध में जानकारी देते हुए एसडीएम मुगलसराय अनुपम मिश्रा ने स्पष्ट किया कि यह अभियान शासन की मंशा और निर्देशों के अनुरूप चलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में कुछ दुकानदार बिना फूड लाइसेंस और आवश्यक अनुमति के अवैध तरीके से मांस व मुर्गे की दुकानों का संचालन कर रहे थे, जो कि गैरकानूनी है। प्रशासन को लगातार इसकी शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद यह ध्वस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई गई है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि भविष्य में भी जो लोग बिना लाइसेंस के इस तरह का कारोबार करते पाए जाएंगे, उनके खिलाफ इसी तरह की सख्त विधिक कार्रवाई जारी रहेगी।

कार्रवाई के दौरान मौके का माहौल काफी तनावपूर्ण रहा और आसपास के अवैध दुकानदारों में अफरा-तफरी का माहौल देखा गया। कई दुकानदार शटर गिराकर खिसकते नजर आए। इस पूरी कार्रवाई के दौरान मौके पर राजीव मोहन सक्सैना, असिस्टेंट फ्रूट कमिश्नर कुलदीप सिंह सहित खाद्य विभाग और राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सुरक्षा की दृष्टि से पर्याप्त पुलिस फोर्स भी तैनात थी ताकि किसी भी प्रकार के विरोध या अव्यवस्था से निपटा जा सके। प्रशासन की इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि अवैध मांस कारोबार पर नकेल कसने के लिए विभाग अब पूरी तरह से सक्रिय हो चुका है।

केरल में लाल दुर्ग का पतन, तिरुवनंतपुरम में खिला कमल, वी.वी. राजेश बने मेयर

लखनऊ: गुरु गोविंद सिंह जयंती पर 27 दिसंबर को घोषित हुआ, सार्वजनिक अवकाश

आयुष्मान भारत योजना में डिजिटल सेंधमारी का खुलासा, STF ने 7 जालसाज दबोचे

वाराणसी: 72वीं वॉलीबॉल चैंपियनशिप, महापौर-डिप्टी सीएम ने पीएम मोदी को दिया निमंत्रण

चंदौली: रामनगर रोड पर गरजा प्रशासन का बुलडोजर, वर्षों से अवैध रूप से संचालित मांस की दुकानें हुई, जमींदोज