Thu, 24 Jul 2025 14:59:22 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
चंदौली: मुगलसराय थाना क्षेत्र अंतर्गत धरना गांव में जिम संचालक अरविंद यादव की दिनदहाड़े हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस बहुचर्चित हत्याकांड के चारों आरोपी आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आ गए। पुलिस ने इन अपराधियों को बृहस्पतिवार तड़के प्रयागराज से गिरफ्तार किया। चारों बदमाशों की पहचान श्याम यादव उर्फ कल्लू, काजू, बृजेश और रोहित के रूप में हुई है।
गिरफ्तारी के बाद दोपहर में पुलिस उन्हें मुगलसराय क्षेत्र के महेवा गांव के पास स्थित एक निजी विद्यालय के समीप लेकर गई थी, जहां उनसे घटना में प्रयुक्त असलहों की बरामदगी कराई जा रही थी। इसी दौरान बदमाशों ने अचानक पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। इस हमले में दो उप-निरीक्षक अजय यादव और अभिषेक शुक्ला को गोली लग गई। घायल दोनों अधिकारियों को तत्काल जिला अस्पताल चंदौली में भर्ती कराया गया, जहां उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
हमले के जवाब में पुलिस ने भी मोर्चा संभाला और तुरंत कार्रवाई करते हुए चारों बदमाशों को मौके पर ही फिर से दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने पूरी सतर्कता के साथ बदमाशों को काबू में कर लिया और उनके पास से घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी बरामदगी के नाम पर भागने की फिराक में थे और इसी क्रम में उन्होंने गोलीबारी की, जिससे पुलिसकर्मी घायल हो गए।
इस वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और पूरे घटनाक्रम की गहन जांच के निर्देश दिए हैं। सुरक्षा दृष्टिकोण से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और मौके की निगरानी बढ़ा दी गई है।
गौरतलब है कि 22 जुलाई को धरना गांव में जिम संचालक अरविंद यादव की उस समय हत्या कर दी गई थी, जब वह दिन में अपने कार्यस्थल की ओर जा रहे थे। बाइक सवार अज्ञात हमलावरों ने उन पर अचानक गोलियां चलाईं और फरार हो गए। इस सनसनीखेज हत्या से पूरे इलाके में तनाव और दहशत का माहौल बन गया था। स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश था और पुलिस पर जल्द कार्रवाई का दबाव था।
हत्याकांड के बाद पुलिस ने विभिन्न टीमों का गठन कर छानबीन शुरू की और सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज, और मुखबिर तंत्र के माध्यम से लगातार आरोपियों की तलाश में लगी रही। पुलिस की मेहनत रंग लाई और आखिरकार आरोपी प्रयागराज में पकड़ लिए गए। अब पुलिस इस मामले से जुड़े अन्य कोणों की भी जांच कर रही है, ताकि हत्या की पूरी साजिश और इसके पीछे की वजहों का खुलासा किया जा सके।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में और भी जानकारी साझा की जाएगी, और यह भी जांच की जा रही है कि कहीं इस हत्या के पीछे कोई पुरानी रंजिश या गैंगवार तो नहीं है। फिलहाल चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया चल रही है और घायलों का इलाज प्राथमिकता पर जारी है।