Fri, 17 Oct 2025 12:36:56 - By : Yash Agrawal
चंदौली के सैयदराजा थाना क्षेत्र में पुलिस ने तीन शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया है, जो सार्वजनिक स्थानों से बाइकों को चुराकर बिहार में बेचते थे। आरोपियों ने चोरी की बाइकों से अर्जित रकम का उपयोग महंगे शौक पूरे करने में किया। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान चोरी की एक बाइक और छह स्मार्टफोन भी बरामद किए हैं।
यह गिरफ्तारी गुरुवार देर शाम जमानिया तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की जांच के दौरान हुई। थानाध्यक्ष बीके पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक बाइक पर सवार तीन युवकों को रोका। पुलिस को देखकर युवक घबरा गए, जिससे उनके व्यवहार पर शक हुआ। जांच में सामने आया कि बाइक हाल ही में चोरी हुई थी।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में खड़ी बाइकों को निशाना बनाते थे और चोरी की बाइकों को बिहार ले जाकर सस्ते दामों पर बेच देते थे। इससे प्राप्त रकम का उपयोग वे अपने महंगे शौक जैसे मोबाइल और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदने में करते थे।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सैयदराजा थानाक्षेत्र के बगही गांव निवासी संदीप यादव, बिहार के दुर्गावती थानाक्षेत्र के कुड़ारी गांव निवासी शिवम चौबे और संदीप शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की बाइक और छह स्मार्टफोन जब्त किए हैं।
पुलिस अब आरोपियों के नेटवर्क और उनके सहयोगियों की पहचान करने में जुट गई है। थानाध्यक्ष बीके पांडेय ने कहा कि इस तरह की सक्रियताएं सुरक्षा को बढ़ाने और अपराधियों को कानून के घेरे में लाने के लिए निरंतर जारी रहेंगी।
इस घटना ने यह स्पष्ट कर दिया कि भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों में वाहन सुरक्षा के प्रति सतर्क रहना कितना आवश्यक है।