चंदौली: व्यापारी की हत्या के बाद सड़क पर कोहराम, परिजनों ने इंसाफ के लिए किया प्रदर्शन

चंदौली के नियामताबाद में व्यापारी आशु विश्वकर्मा का खून से लथपथ शव मिला, हत्या की आशंका पर परिजनों ने सड़क जाम कर इंसाफ मांगा।

Mon, 22 Sep 2025 13:16:26 - By : Garima Mishra

चंदौली जिले में रविवार देर रात एक व्यापारी का शव सड़क पर खून से लथपथ हालत में मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 27 वर्षीय आशु विश्वकर्मा के रूप में हुई, जो सरने गांव निवासी और स्थानीय स्तर पर इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान चलाते थे। इस घटना के बाद गांव और आसपास के इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है।

पुलिस के अनुसार नियामताबाद थाना क्षेत्र के अलीनगर अंतर्गत नदेसर गांव के पास रविवार रात लगभग दस बजे शव बरामद किया गया। मृतक के सिर पर गंभीर चोटों के निशान थे, जबकि घटनास्थल से थोड़ी दूरी पर उसकी बाइक खड़ी मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। अधिकारी फिलहाल मामले की जांच हत्या के एंगल से कर रहे हैं।

मृतक आशु विश्वकर्मा अपने परिवार के इकलौते बेटे थे। वह रोजाना की तरह रविवार को भी बौरी गांव स्थित अपनी दुकान बंद करने के बाद बाइक से घर लौट रहे थे। रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिवार और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय और आर्थिक सहायता की मांग शुरू कर दी।

सोमवार सुबह परिजनों और ग्रामीणों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर-बबुरी मार्ग पर नदेसर के पास सड़क जाम कर दिया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। प्रदर्शन का नेतृत्व प्रमोद कुमार बिंद और महेंद्र माही कर रहे थे। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय और क्षेत्राधिकारी कृष्णमुरारी शर्मा ने प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन उपजिलाधिकारी और उच्च अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे।

करीब दो घंटे तक चले इस चक्काजाम को समाप्त करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक अनंत चंद्र शेखर और उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्र पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों से वार्ता कर परिवार को पट्टा उपलब्ध कराने और मुख्यमंत्री किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम समाप्त हुआ और यातायात सामान्य हो सका।

घटना स्थल और जाम के दौरान भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। इस मौके पर भाजपा नेता राणा प्रताप सिंह, समाजवादी पार्टी नेता चंद्रशेखर यादव, महेंद्र माही, ग्राम प्रधान संतोष प्रजापति सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपस्थित थे।

यूपी सरकार ने जातिगत रैलियों पर लगाया पूर्ण प्रतिबंध, एफआईआर में भी नहीं होगी जाति

सोनभद्र: मुक्खाफाल पिकनिक स्थल पर दर्दनाक हादसा, नदी में बहे दो युवक लापता

वाराणसी: पुलिस-वकीलों के बीच सुलझा विवाद, कचहरी में लौटा सामान्य माहौल, वकील काम पर लौटे

बेंगलुरु-वाराणसी फ्लाइट में यात्री ने की हवा में कॉकपिट खोलने की कोशिश, अपहरण की आशंका से मचा हड़कंप

वाराणसी: बड़ागांव के कुड़ी गांव में बिजली के तार चोरी, विभाग पर लापरवाही का आरोप