Mon, 04 Aug 2025 20:23:08 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल द्वारा गठित स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप-2 (SOG-2) ने एक बार फिर बड़ा खुलासा करते हुए चितईपुर थाना क्षेत्र में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे देह व्यापार के दो ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर सनसनी फैला दी। डीसीपी क्राइम सरवणन टी. के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई को बेहद गोपनीय तरीके से अंजाम दिया गया, जिससे किसी भी तरह की जानकारी पहले से लीक न हो सके और मौके से सबूत के साथ दोषियों को पकड़ा जा सके।
यह छापेमारी सोमवार को दिन के समय की गई, जब स्पा सेंटर पर ग्राहकों की आमद सामान्य थी। सूत्रों के मुताबिक, पहले से मिली गोपनीय सूचना के आधार पर SOG-2 की टीम ने प्लानिंग के तहत अपने दो जवानों को ग्राहक बनाकर स्पा सेंटर में भेजा। भीतर से स्थिति की पुष्टि होते ही बाहर सादी वर्दी में तैनात 15 से 20 पुलिसकर्मियों ने एक साथ दोनों स्पा सेंटरों को घेर लिया और दबिश दी। अचानक की गई इस कार्रवाई से स्पा संचालकों और अंदर मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया।
पुलिस टीम ने मौके से कुल आठ युवतियों और पांच पुरुष ग्राहकों को हिरासत में लिया है। साथ ही एक ऐसा व्यक्ति भी पकड़ा गया है, जो स्पा सेंटर के संचालन से सीधे तौर पर जुड़ा बताया जा रहा है। छापेमारी के दौरान पुलिस को वहां से आपत्तिजनक वस्तुएं और सामग्री भी बरामद हुई हैं, जिनसे यह स्पष्ट होता है कि वहां लंबे समय से अनैतिक गतिविधियां संचालित हो रही थीं।
डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि फिलहाल पकड़े गए लोगों से पूछताछ की जा रही है और स्पा सेंटर के असली मालिक व इस पूरे रैकेट में संलिप्त अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि ये स्पा सेंटर नाम मात्र की सेवाएं दे रहे थे और असल में देह व्यापार का अड्डा बन चुके थे। दोनों स्थानों पर मौजूद तकनीकी उपकरणों, रजिस्टर, सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच भी की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस अवैध गतिविधि में कौन-कौन शामिल है और किन ग्राहकों की नियमित आवाजाही होती थी।
पुलिस ने इन दोनों सेंटरों के संचालन से जुड़े कुल चार व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और स्पा लाइसेंस की वैधता की भी जांच की जा रही है। यदि लाइसेंस में गड़बड़ी पाई गई तो नियमानुसार लाइसेंस निरस्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस कार्रवाई ने चितईपुर क्षेत्र के अन्य स्पा सेंटरों को भी सतर्क कर दिया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई एक शुरुआत है और जल्द ही शहर के अन्य इलाकों में भी इसी तरह की छापेमारी की जाएगी। DCP क्राइम सरवणन टी. ने स्पष्ट किया कि कानून व्यवस्था को भंग करने वाले और समाज में अमर्यादित गतिविधियों को बढ़ावा देने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
SOG-2 की इस साहसिक कार्रवाई को स्थानीय नागरिकों ने भी सराहा है। नागरिकों ने पुलिस की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि इससे क्षेत्र में फैलती अनैतिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा और स्पा सेंटर के नाम पर चल रहे गोरखधंधों को समाप्त किया जा सकेगा। पुलिस कमिश्नरेट की यह पहल कानून व्यवस्था को सशक्त और अपराध मुक्त शहर की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।