वाराणसी: चौबेपुर-हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग मामले में चौकी इंचार्ज अंकुर कुशवाहा सस्पेंड, जांच के आदेश

चौबेपुर में हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग मामले में लापरवाही बरतने पर चंदापुर चौकी इंचार्ज को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए गए हैं।

Sun, 14 Sep 2025 11:34:28 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA

वाराणसी: चौबेपुर थाना क्षेत्र के बभनपुरा गांव में जन्माष्टमी के दौरान हुई फायरिंग की घटना और मामले को दबाने की लापरवाही में पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। शनिवार को डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने चंदापुर चौकी इंचार्ज अंकुर कुशवाहा को निलंबित कर विभागीय जांच के आदेश दिए। यह कार्रवाई इसलिए हुई क्योंकि फायरिंग की शिकायत दर्ज कराने पहुंचे हिस्ट्रीशीटर गौरव सिंह मोनू के पिता की तहरीर चौकी इंचार्ज ने गंभीरता से न लेकर सीधे कूड़ेदान में फेंक दी थी। इससे हमलावरों के हौसले और बुलंद हो गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बभनपुरा निवासी गौरव सिंह मोनू और उसके परिचित अंकित सिंह, नीरज समेत अन्य युवकों के बीच लंबे समय से वर्चस्व की लड़ाई चल रही थी। पहले सब साथ रहते थे, लेकिन आपसी मतभेद बढ़ते ही दोनों गुट आमने-सामने हो गए। जन्माष्टमी की रात विवाद इतना बढ़ा कि आरोप है कि अंकित सिंह और उसके साथियों ने गौरव सिंह पर गाली-गलौज के बाद गोलियां चला दीं। हालांकि उस समय गोली गौरव के पास से गुजर गई और वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद गौरव ने भी आरोपियों को सबक सिखाने की ठानी, लेकिन तभी गिरोह ने उस पर दोबारा हमला कर दिया।

डीसीपी वरुणा प्रमोद कुमार ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी, थाने की पुलिस और सर्विलांस सेल की तीन टीमों को लगाया गया है। पुलिस लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही आरोपी कानून की गिरफ्त में होंगे। उन्होंने साफ कहा कि चौकी इंचार्ज की लापरवाही किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

उधर, जाल्हूपुर बाजार व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने शनिवार को पुलिस प्रशासन के साथ बैठक की। व्यापारियों ने हालात पर चिंता जताई और बाजार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की। बैठक में चौकी प्रभारी मनीष कुमार मिश्रा ने आश्वस्त किया कि व्यापारी निर्भय होकर कारोबार करें, पुलिस चौबीसों घंटे गश्त और निगरानी के लिए तत्पर है। बैठक में रामाश्रय प्रजापति अकेला, सोनू सेठ, भईया लाल सेठ, संतोष जायसवाल, लहरी और पिंटू सिंह जैसे स्थानीय व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।

यह पूरी घटना न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करती है, बल्कि इसने स्थानीय लोगों में असुरक्षा की भावना भी पैदा कर दी है। अब सबकी निगाहें पुलिस की कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी पर टिकी हुई हैं।

वाराणसी: चौबेपुर-हिस्ट्रीशीटर पर फायरिंग मामले में चौकी इंचार्ज अंकुर कुशवाहा सस्पेंड, जांच के आदेश

वाराणसी: रामनगर रामलीला में जनकपुर से अयोध्या पहुंची राम-सीता की बारात, चारों ओर छाया हर्षौल्लास

वाराणसी के मिर्जामुराद में परिवार पर अचानक हमला, चार सदस्य गंभीर घायल

PM मोदी के जन्मोत्सव पर विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने चलाया सेवा पखवाड़ा अभियान

वाराणसी: बीएचयू वरिष्ठ सहायक को भ्रष्टाचार मामले में पांच साल की जेल एक लाख जुर्माना