Mon, 10 Nov 2025 11:42:10 - By : Yash Agrawal
चंगवार हसनपुर बॉर्डर पर स्थित स्कूल तक जाने वाला मुख्य मार्ग लंबे समय से जर्जर हालत में है। यह रास्ता राजेश पांडे के खेत से होकर गुजरता है और हसनपुर चंगवार सीमा को जोड़ता है। मार्ग रविशंकर सिंह लव प्रधान हसनपुर, किरण कुमार सिंह, प्रवीण कुमार सिंह और महेंद्र प्रताप सिंह के बगीचों के समीप से होकर गुजरता है, जबकि चकवारा के नटवरलाल पांडे, हौसला हरिजन, सफाई कर्मी वी मुन्ना हरिजन के घरों के पास से यह सड़क निकलती है। पूरी सड़क जगह-जगह से टूटी हुई है और गड्ढों में कीचड़ भरा रहता है, जिससे आवागमन बेहद कठिन हो गया है। बरसात के मौसम में यह मार्ग दलदल में बदल जाता है और पैदल चलना तक जोखिम भरा हो जाता है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग की मरम्मत को लेकर कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सड़क की खराब स्थिति के कारण साइकिल से चलना तो दूर, पैदल जाना भी मुश्किल हो गया है। स्कूली बच्चे अक्सर फिसलकर गिर जाते हैं और कई बार घायल भी हुए हैं, जिससे उनकी पढ़ाई और सुरक्षा दोनों प्रभावित हो रही हैं। स्थानीय अध्यापक और अभिभावक भी रोजाना इस समस्या से जूझ रहे हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क केवल स्कूल के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के लोगों के दैनिक जीवन का अहम हिस्सा है। खेतों तक पहुंचने, बाजार जाने और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए यही मुख्य मार्ग इस्तेमाल किया जाता है। लगातार बिगड़ती स्थिति से गांव के लोगों में नाराजगी बढ़ रही है। उनका कहना है कि प्रशासन अगर जल्द कार्रवाई नहीं करता तो आने वाले दिनों में समस्या और गंभीर हो सकती है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत कराई जाए ताकि बच्चों की शिक्षा और गांववासियों की सुरक्षा दोनों सुनिश्चित की जा सके। वर्तमान हालात में सड़क का सुधारा जाना पूरे क्षेत्र की प्राथमिक आवश्यकता बन चुका है।