Fri, 15 Aug 2025 13:43:58 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
लखनऊ: भारत के 79वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज राजधानी लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर धूमधाम से राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर उन्होंने प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई देते हुए स्वतंत्रता संग्राम के महानायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि यह आजादी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, असंख्य क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सेनानियों के अथक संघर्ष, त्याग और बलिदान का परिणाम है, जिन्होंने पूरे देश को एकजुट करके सैकड़ों वर्षों की गुलामी से मुक्ति दिलाई।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर और अन्य स्वाधीनता सेनानियों के योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों का स्मरण करने और नए संकल्प लेने का दिन है। उन्होंने जोर देकर कहा कि भारत का संविधान देश की एकता और अखंडता का आधार है, जिसने विविधताओं के बीच भी सामाजिक न्याय, बंधुत्व और समानता को बढ़ावा दिया है।
सीएम योगी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की प्रगति की सराहना करते हुए कहा कि भारत अब 'विकसित भारत' के संकल्प की ओर तेजी से बढ़ रहा है। उन्होंने कहा, *"देश अपने अमृत काल में प्रवेश कर चुका है और हमें इस ऐतिहासिक अवसर का लाभ उठाकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए।"
मुख्यमंत्री ने हाल ही में भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' में दिखाए गए शौर्य और स्वदेशी हथियारों जैसे मिसाइलों व ड्रोन की ताकत की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह भारत की बढ़ती आत्मनिर्भरता का प्रतीक है। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार की 'वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट' (ODOP) योजना का भी उल्लेख किया, जिसके तहत स्थानीय उत्पादों को वैश्विक बाजार तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा, "स्वदेशी को अपनाना और 'वोकल फॉर लोकल' को बढ़ावा देना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।"
सीएम योगी ने देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने में सिविल पुलिस, अर्धसैनिक बलों और अन्य सुरक्षा एजेंसियों की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि