वाराणसी में वाल्मीकि जयंती पर सीएम योगी का बड़ा ऐलान, सफाईकर्मियों को मिलेगा बढ़ा मानदेय

सीएम योगी ने वाराणसी में सफाईकर्मियों का मानदेय बढ़ाकर 16-20 हजार रुपये करने और आयुष्मान कार्ड देने की घोषणा की।

Tue, 07 Oct 2025 10:59:34 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी में वाल्मीकि जयंती की पूर्व संध्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संविदा और आउटसोर्सिंग के तहत काम कर रहे सफाई कर्मचारियों को एक महत्वपूर्ण घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब इन कर्मचारियों का मानदेय सीधे उनके बैंक खाते में भेजा जाएगा, जो 16 से 20 हजार रुपये के बीच होगा। इसके साथ ही सफाई कर्मचारियों और उनके परिवारों को पांच लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड प्रदान किए जाएंगे।

इस अवसर पर सरोजा पैलेस में आयोजित स्वच्छता मित्र सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री ने सफाईकर्मियों से बातचीत की और कहा कि अब कोई भी कर्मचारी का शोषण नहीं कर सकेगा। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार स्वयं उनके स्वास्थ्य और कल्याण की जिम्मेदारी ले रही है। वर्तमान में संविदा और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को 11 हजार रुपये मानदेय मिलते थे, जिसे बढ़ाकर सरकार ने उन्हें अधिक सम्मानजनक वेतन देने का निर्णय लिया है।

कार्यक्रम पूर्व मंत्री और विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी के 75 दिवसीय वार्ड प्रवास के समापन अवसर पर आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम उन कर्मचारियों के लिए किसी पर्व से कम नहीं था जो दिन-रात शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने में जुटे हुए हैं। दोपहर लगभग एक बजे मुख्यमंत्री के आगमन के बाद कर्मचारियों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

मुख्यमंत्री ने स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत उत्कृष्ट योगदान देने वाले सफाई मित्रों को सम्मानित किया और उन्हें स्वच्छता किट वितरित की। कार्यक्रम में सफाई कर्मचारियों पर पुष्पवर्षा भी की गई। उन्होंने वाल्मीकि जयंती के महत्व को याद दिलाते हुए कहा कि भगवान वाल्मीकि भारत की ऋषि परंपरा के आदिकवि हैं और उन्होंने रामचरितमानस जैसी महान रचनाएं दी हैं।

समारोह में नीलम, रानी देवी, रूपा, मालती, प्रियांशु, दीपक कुमार, शतरुद्र, टिंकू और सूरज भारतीय जैसे सफाई मित्रों को अंगवस्त्रम, सेफ्टी किट और मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया। समारोह के अंत में प्रसाद स्वरूप भोजन वितरित किया गया।

यह घोषणा और सम्मान समारोह न केवल कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाएगा, बल्कि उनके सामाजिक सम्मान और मनोबल को भी बढ़ाएगा। वाल्मीकि जयंती पर सार्वजनिक अवकाश होने के साथ ही यह कदम प्रदेश के स्वच्छता अभियानों को और मजबूती देगा।

दशाश्वमेध घाट पर 101 दीपों से शहीदों को श्रद्धांजलि, गंगा तट हुआ आलोकित

वाराणसी: काशी विद्यापीठ में छात्रों का अनोखा प्रदर्शन, नीतियों के खिलाफ प्रतीकात्मक धान रोपी

वाराणसी जा रही इंडिगो फ्लाइट की लखनऊ में आपात लैंडिंग, मौसम खराब होने से डायवर्ट

वाराणसी: मदनपुरा हनुमान मंदिर पर चालीसा पाठ करने जा रहे हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं को पुलिस ने रोका

संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का 43वां दीक्षांत समारोह 8 अक्टूबर को, राज्यपाल करेंगी अध्यक्षता