Fri, 10 Oct 2025 12:24:09 - By : Garima Mishra
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी और प्रयागराज के पुलिस कमिश्नरों को हाल ही में हुई लापरवाही और कार्रवाई में देरी के कारण जमकर फटकार लगाई। गुरुवार रात त्योहारों के मद्देनजर आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेताया कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बैठक में वाराणसी पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल से सवाल किया गया कि जब तक लखनऊ से निर्देश नहीं आते, तब तक कार्रवाई क्यों नहीं होती। वहीं प्रयागराज पुलिस कमिश्नर जोगिंदर कुमार को सलाह दी गई कि बरेली पुलिस से सीखें और उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कदम उठाएं। बैठक में बरेली एसएसपी अनुराग आर्य और कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर रघुबीर लाल की तारीफ भी की गई।
सीएम योगी की नाराजगी का मुख्य कारण चौबेपुर के छितौना कांड में पुलिस की सुस्ती रही। यह मामला तीन महीने पहले ठाकुर और राजभर समुदाय के बीच खेत में गाय घुसने को लेकर हुए विवाद से जुड़ा था। इस झड़प में छोटू राजभर की मौत हुई थी। मुख्यमंत्री ने पूछा कि एसआईटी गठन के बावजूद कार्रवाई में हीलाहवाली क्यों की गई। इसके अलावा वकीलों और पुलिस के बीच हाल ही में हुए विवाद पर भी उन्होंने अपनी नाराजगी जताई।
योगी आदित्यनाथ ने बैठक में कहा कि हर विवाद को संयम और समय पर कार्रवाई के साथ हल किया जा सकता है। उन्होंने सोशल मीडिया पर हुई आपत्तिजनक टिप्पणियों और आलोचना पर भी नाराजगी जताई। अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि भविष्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या सुस्ती को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तत्परता दिखानी होगी।
इस फटकार के बाद उम्मीद की जा रही है कि वाराणसी और प्रयागराज में पुलिस प्रशासन अधिक सक्रिय होकर समय पर कार्रवाई सुनिश्चित करेगा।