वाराणसी: मुख्यमंत्री योगी आज एसआईआर अभियान की मंडल स्तरीय समीक्षा बैठक लेंगे

मुख्यमंत्री योगी वाराणसी दौरे पर एसआईआर अभियान की समीक्षा और विकास योजनाओं का मूल्यांकन करेंगे।

Thu, 11 Dec 2025 12:01:15 - By : Palak Yadav

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे जहां वह मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान यानी एसआईआर की मंडल स्तरीय समीक्षा करेंगे. यह बैठक सर्किट हाउस में प्रस्तावित है और इसमें वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर के सांसद, विधायक, एमएलसी, महापौर, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाध्यक्ष, महानगर पदाधिकारी और काशी क्षेत्र संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे. एसआईआर की प्रगति की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री पूर्वांचल के विकास कार्यों का मूल्यांकन भी करेंगे. केंद्र और प्रदेश सरकार की जिन प्रमुख परियोजनाओं पर काम चल रहा है उनकी प्रगति रिपोर्ट भी बैठक में प्रस्तुत की जाएगी ताकि आगे की कार्ययोजना स्पष्ट हो सके. विभिन्न जिलों के जिला प्रभारी, महानगर प्रभारी, जिला संयोजक, महासचिव और सभी विधानसभा क्षेत्रों के एसआईआर संयोजक तथा सेक्टर संयोजक को भी इस समीक्षा बैठक के लिए बुलाया गया है. जनप्रतिनिधियों के कार्य और बीएलए से संबंधित जिम्मेदारियों पर मुख्यमंत्री उनकी भागीदारी और उत्तरदायित्व की जानकारी भी लेंगे.

मुख्यमंत्री दोपहर लगभग 12 बजे पुलिस लाइंस हेलिपैड पर पहुंचेंगे. आगमन के दौरान पुलिस लाइन से सर्किट हाउस तक जाने वाले मार्गों पर यातायात अस्थायी रूप से रोका जाएगा. शहर में 11 बजे से 2 बजे तक कई रूटों पर आवागमन नियंत्रित रहेगा. मुख्यमंत्री के आगमन और प्रस्थान से लगभग आधे घंटे पहले भी यातायात प्रतिबंध लागू होंगे और कई मार्गों पर वाहन अर्दली बाजार तथा अन्य वैकल्पिक मार्गों पर डायवर्ट किए जाएंगे. प्रशासन ने यह स्पष्ट किया कि सुरक्षा और यातायात प्रबंधन को मजबूती से लागू करने के लिए सभी व्यवस्थाएं पहले से तैयार हैं.

एडीसीपी ट्रैफिक अंशुमान मिश्रा ने बताया कि बैठक में आने वाले जनप्रतिनिधियों, भाजपा पदाधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों के वाहनों के लिए अलग अलग पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की गई है. इनमें सर्किट हाउस परिसर, पीडब्लूडी कार्यालय परिसर, आयुक्त सभागार परिसर, न्यू सर्किट हाउस गेट परिसर, सर्किट हाउस के सामने बैरिकेड के अंदर, जेपी मेहता इंटर कॉलेज परिसर और उद्यान विभाग परिसर में पार्किंग की व्यवस्था शामिल है.

यातायात व्यवस्था के तहत कई प्रमुख स्थानों पर डायवर्जन लागू रहेंगे. गिलट बाजार तिराहा से भोजूबीर तिराहे या तरना की ओर जाने वाले वाहन सेंट्रल जेल रोड या शिवपुर बाजार की ओर मोड़ दिए जाएंगे. भोजूबीर तिराहा से सर्किट हाउस या गिलट बाजार पुलिस चौकी की ओर जाना प्रतिबंधित होगा और वाहनों को अर्दली बाजार की ओर भेजा जाएगा. दूधसट्टी तिराहा से सर्किट हाउस की ओर आवागमन बंद रहेगा और वाहन अर्दली बाजार की ओर डायवर्ट होंगे. गोलघर कचहरी से सर्किट हाउस की दिशा में जाने वाले वाहन आंबेडकर चौराहा या अर्दली बाजार की ओर मुड़ेंगे. जेपी मेहता तिराहा से दैत्रावीर या भोजूबीर तिराहा की ओर जाने पर रोक रहेगी और वाहन सेंट्रल जेल रोड की ओर भेजे जाएंगे. आंबेडकर चौराहा से गोलघर कचहरी या जेपी मेहता कॉलेज तिराहा की ओर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा और वाहनों को आशियाना तिराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा. सेंट्रल जेल तिराहा और आशियाना तिराहा से भी निर्धारित रूटों पर प्रतिबंध लागू रहेंगे. गोलघर कचहरी से पुलिस लाइन चौराहा या सर्किट हाउस की दिशा में आवागमन रोककर वाहनों को एलटी कॉलेज तिराहा की ओर भेजा जाएगा.

इस पूरे दौरे को देखते हुए प्रशासन ने शहर में सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाओं को कड़ा कर दिया है ताकि मुख्यमंत्री के आगमन के दौरान किसी प्रकार की बाधा न आए और बैठक सुचारू रूप से संपन्न हो सके.

वाराणसी: रामनगर-नंदलाल चौहान बने भाजपा प्रांतीय परिषद सदस्य, कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत

वाराणसी: शिवपुर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ: प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी की हुई बैठक, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष रहे मौजूद

अनंतनाग में प्रियागोल्ड बिस्कुट पर प्रतिबंध, लैब रिपोर्ट में खतरनाक सल्फाइट की हुई पुष्टि

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने पांच घंटे सुनी जन समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश