Thu, 23 Oct 2025 12:34:12 - By : Shriti Chatterjee
प्रयागराज: फजलगंज क्षेत्र में दीपावली की रात दबंगों ने जमकर उत्पात मचाया, अलग-अलग स्थानों पर मारपीट और पथराव की घटनाएँ हुईं, जिसमें एक होटल संचालक और तीन अन्य लोग घायल हुए, आरोपियों ने एक युवक की उंगली तोड़ दी और घटना पूरी तरह सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, घायल युवक के परिजनों ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पुलिस के अनुसार, सिकलाइन गड़रियन पुरवा निवासी अंशु पाल अपने भाई रितिक पाल और साथी लकी पाल के साथ कार में घूम रहे थे, तभी उनके चचेरे भाई मुकुल पाल और गौरव गुप्ता, अक्षय गुप्ता के बीच विवाद हुआ। अंशु पाल ने अपने भाई को बचाने का प्रयास किया, तभी मोहल्ले के साहिल साहू उर्फ दलाल, मुकुल पाल, रितिक गौतम और सुमित पाल ने गाली गलौज और लाठी-डंडों से हमला किया। इस हमले में अंशु की उंगली टूट गई। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इसी बीच, दीपावली की रात चार खंभा कुंआ स्थित एक होटल में भी आरोपियों ने मारपीट और पथराव किया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। इसके अलावा, मंगलवार रात आरोपियों ने शराब के लिए पैसे न देने पर सिकलाइन गड़रियनपुरवा निवासी विशाल उर्फ काका को तमंचे की बट से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। विशाल पर चार माह पूर्व चकेरी में हत्या के प्रयास समेत अन्य मामलों में मुकदमा दर्ज है।
फजलगंज के इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह और एसीपी स्वरूप नगर सुमित सुधाकर रामटेके ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अन्य मामलों की जांच जारी है। जांच के आधार पर जल्द ही अन्य आरोपी भी गिरफ्तार किए जाएंगे। पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी प्रकार की हिंसा की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।