वाराणसी: दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण पर गतिरोध, दुकानदारों का प्रदर्शन, पुलिस बुलाई गई

मुख्यमंत्री की पहल के बाद वाराणसी के दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण पर कार्रवाई तेज, दुकानदारों के विरोध के बाद पुलिस मौके पर।

Sun, 09 Nov 2025 15:44:35 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी के दालमंडी इलाके में सड़क चौड़ीकरण परियोजना को लेकर प्रशासनिक कार्रवाई तेज हो गई है। मुख्यमंत्री के पूछताछ करने के बाद अफसरों की टीमें अब लगातार मौके पर पहुंचकर काम आगे बढ़ा रही हैं। रविवार को नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम दालमंडी पहुंची और दुकानदारों को दुकानें खाली करने का अल्टीमेटम दे दिया। इस कार्रवाई का दुकानदारों ने विरोध किया, जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया और पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा।

जानकारी के अनुसार, लक्ष्मी कटरा इलाके में टीम ने करीब 14 दुकानों को खाली कराने की कार्रवाई शुरू की। इनमें वे भवन शामिल हैं जिनके स्वामी पहले ही अपनी संपत्ति की रजिस्ट्री पीडब्ल्यूडी के नाम करवा चुके हैं। भवन मालिकों ने सरकार से निर्धारित मुआवजा राशि प्राप्त कर ली है, लेकिन किराएदार दुकानदार अब भी दुकानें खाली करने को तैयार नहीं हैं। वे सामान शिफ्ट करने के लिए कुछ समय की मांग कर रहे हैं।

रविवार को जैसे ही टीम कार्रवाई करने पहुंची, दुकानदारों ने इसका विरोध किया और हंगामा शुरू हो गया। पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने वालों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके बाद दुकानदारों को चौक थाने स्थित कैंप कार्यालय में बुलाया गया, जहां तहसीलदार और दुकानदारों के बीच बहस हो गई। एडवोकेट आमिर ने मौके पर कहा कि बिना लिखित आदेश के किसी की मार्केट तोड़ना गलत है और सभी को कम से कम एक सप्ताह का समय दिया जाना चाहिए।

दालमंडी क्षेत्र में फिलहाल सुरक्षा बढ़ा दी गई है और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि कपसेठी के मकान नंबर सीके 43/140 के मालिक संतोष ओझा, पियूष ओझा और उनके परिवार ने अपनी संपत्ति सरकार को सौंप दी थी और इसके बदले 1 करोड़ 10 लाख रुपये मुआवजा लिया था। अब इस संपत्ति में मौजूद 14 किराएदारों को हटाने की कार्रवाई जारी है।

नगर निगम के अनुसार अब तक कुल 165 मकानों को चिह्नित किया जा चुका है, जिन पर लगभग 2 करोड़ रुपये से अधिक का बकाया है। पहले 151 मकानों को सूचीबद्ध किया गया था, लेकिन नए 14 मकानों के जुड़ने से यह आंकड़ा बढ़ गया है। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि देव दीपावली के बाद ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और जिन भवन मालिकों ने रजिस्ट्री करा दी है, उन्हें जल्द ही मुआवजा राशि जारी की जाएगी।

दालमंडी मास्टर प्लान के अनुसार इस परियोजना में चौक थाना से नई सड़क तक करीब 650 मीटर लंबे हिस्से को 60 फुट चौड़ा किया जाएगा। इसमें 30 फुट की मुख्य सड़क और दोनों ओर 15 फुट की पटरियां बनाई जाएंगी। बिजली, पानी और सीवर की सभी लाइनें अंडरग्राउंड की जाएंगी ताकि क्षेत्र का दृश्य और यातायात दोनों सुधर सकें।

विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण के बाद दालमंडी की मार्केट में पैदल और वाहन दोनों के लिए आवाजाही आसान होगी। इस प्रोजेक्ट को काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाने वाले मार्ग को सुगम बनाने के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है। पूरी नाप-जोख पूरी हो चुकी है और कुल 191 करोड़ रुपये का मुआवजा वितरण किया जाएगा।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी