वाराणसी में बुजुर्ग महिला को अस्पताल में अकेला छोड़कर भागी बहू, बेटे भी कर रहे अनदेखी

वाराणसी के सरकारी अस्पताल में बहू ने आजमगढ़ की बुजुर्ग सास को इलाज के बहाने छोड़ा, समाजसेवियों की मदद से हालत सुधर रही।

Sun, 12 Oct 2025 10:00:57 - By : Yash Agrawal

वाराणसी: मानवता को झकझोर देने वाला मामला वाराणसी के एक सरकारी अस्पताल से सामने आया है, जहां आजमगढ़ की रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को उसकी बहू इलाज के बहाने लेकर आई और फिर अस्पताल में छोड़कर फरार हो गई। महिला का नाम गुलैछी मौर्या बताया गया है, जो इस समय लावारिस वार्ड में भर्ती हैं। उनकी हालत पहले गंभीर थी, लेकिन अब धीरे-धीरे सुधर रही है।

अमन कबीर ट्रस्ट के संस्थापक समाजसेवी अमन कबीर ने बताया कि उन्हें अस्पताल से सूचना मिली कि एक बुजुर्ग महिला कई घंटों से वार्ड में अकेली पड़ी हैं और उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। सूचना मिलते ही अमन अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां उन्होंने महिला को दयनीय स्थिति में पाया। पूछताछ में महिला ने बताया कि उनका नाम गुलैछी मौर्या है और वे आजमगढ़ जिले के कंधरापुर थाना क्षेत्र के सेहदा गांव की निवासी हैं।

गुलैछी ने बताया कि उनके बेटे राममिलन की पत्नी सावित्री देवी उन्हें इलाज के लिए बनारस लेकर आई थी। दो दिन तक वह अस्पताल में साथ रही, लेकिन उसके बाद अचानक रात में गायब हो गई और फिर कभी लौटकर नहीं आई। महिला ने भावुक होकर कहा कि अब कोई भी फोन नहीं उठा रहा और वह घर वापस जाना चाहती हैं।

अमन कबीर ने बताया कि उन्होंने महिला के बेटे राममिलन और वीरेंद्र से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन दोनों ने कॉल रिसीव नहीं किया। उन्होंने बताया कि महिला की तबीयत अब ठीक हो रही है, परिजन नहीं आए तो उन्हें सारनाथ स्थित वृद्धा आश्रम में रखा जाएगा ताकि उनकी देखभाल हो सके।

अस्पताल स्टाफ ने भी इस घटना पर चिंता व्यक्त की है। उनका कहना है कि ऐसे मामलों में समाज और परिवार दोनों को संवेदनशील होना चाहिए। लावारिस वार्ड में कई बार ऐसे बुजुर्ग मिलते हैं जिन्हें इलाज के बहाने छोड़ दिया जाता है और फिर कोई लेने नहीं आता।

अमन कबीर ट्रस्ट ने बताया कि यदि सोमवार तक भी कोई परिजन नहीं आता है तो गुलैछी मौर्या को सुरक्षित तरीके से वृद्धा आश्रम भेजा जाएगा। संस्था की टीम लगातार उनसे संवाद कर रही है ताकि उन्हें मानसिक रूप से सहारा मिल सके। फिलहाल महिला बार-बार यही कह रही हैं कि उन्हें अपने घर वापस जाना है।

वाराणसी: गेस्ट हाउस में देहव्यापार का भंडाफोड़, दो युवतियां व ग्राहक गिरफ्तार

वाराणसी: कैंट में आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलन आयोजित, जीएसटी कटौती पर मोदी सरकार का आभार

वाराणसी: रामनगर में एम-पैक्स सदस्यता अभियान, सैकड़ों लोगों ने ली सदस्यता

अखिलेश यादव का हमला: कहा, मुख्यमंत्री नासमझ और झूठ बोलते हैं

वाराणसी: दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण की कार्रवाई स्थगित, पुलिस बल न मिलने से टीम लौटी