आगरा में दीप्ति शर्मा का भव्य रोड शो, विश्व कप प्रदर्शन के बाद शहर ने किया जोरदार स्वागत

विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेटर दीप्ति शर्मा का आगरा में भव्य रोड शो हुआ, शहरवासियों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

Thu, 13 Nov 2025 14:16:04 - By : Tanishka upadhyay

सिकंदरा स्थित कैलाश पूरी मोड़ पर रविवार को होने वाला नजारा पूरे शहर के लिए गौरव का क्षण बन गया। भारतीय क्रिकेट टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा के स्वागत में भव्य रोड शो निकाला गया, जिसमें शहर की सड़कों पर उत्साह और जश्न का माहौल नजर आया। दीप्ति के विश्व कप में शानदार प्रदर्शन के बाद पहली बार शहर लौटने पर लोगों ने जिस गर्मजोशी से उनका स्वागत किया, वह इस बात का प्रमाण था कि शहर अपनी इस बेटी पर कितना गर्व करता है।

कैलाश पूरी मोड़ से रोड शो की शुरुआत होते ही सड़कों पर बैंड बाजे की धुन गूंजने लगी। जगह-जगह रंगीन गुब्बारे, झालरें और होर्डिंग लगाए गए थे, जिन पर दीप्ति के महत्त्वपूर्ण क्रिकेट पलों की तस्वीरें दर्शाई गई थीं। स्कूलों के बच्चे हाथों में छोटी तख्तियां लिए नाचते और गाते हुए जुलूस के आगे चलते रहे। तख्तियों पर लिखा था कि उन्हें दीप्ति से प्रेरणा मिलती है और वे भी उनके जैसा बनने का सपना देखते हैं।

भीड़ लगातार बढ़ती चली गई। लोग अपने घरों और दुकानों से बाहर निकल आए और सड़क के दोनों ओर खड़े होकर दीप्ति का अभिनंदन करने लगे। जैसे ही दीप्ति खुले वाहन में आगे बढ़ीं, लोगों ने फूल बरसाकर उनका स्वागत किया। कई स्थानों पर लोगों ने उनका नाम पुकारकर उत्साह बढ़ाया। दीप्ति ने मुस्कुराते हुए हाथ जोड़कर अभिवादन किया और लोगों के प्यार के प्रति आभार जताया।

रोड शो के दौरान स्थानीय संगठनों और खेल प्रेमियों ने शहर में महिला खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं देने की मांग भी दोहराई। उन्होंने कहा कि दीप्ति जैसे खिलाड़ियों की मेहनत और सफलता आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्रोत बनती है और यह जरूरी है कि ऐसे खिलाड़ियों को शहर में मजबूत खेल ढांचा उपलब्ध कराया जाए।

दीप्ति की इस उपलब्धि ने न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे शहर को गर्व से भर दिया है। रोड शो के अंत में दीप्ति ने कहा कि लोगों के स्नेह और सम्मान ने उन्हें और मजबूत किया है और वह देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

वाराणसी में साइबर ठगी, पुलवामा हमले से जोड़कर BHU पूर्व डीन को किया डिजिटल अरेस्ट का प्रयास

वाराणसी में कड़ाके की ठंड जारी, दिनभर धूप न निकलने से शीत दिवस की स्थिति

वाराणसी: नव वर्ष पर घाटों और मंदिर क्षेत्र में ट्रैफिक डायवर्जन लागू, वाहन प्रतिबंधित

वृंदावन: नए वर्ष पर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ को लेकर भक्तों से विशेष अपील

वृंदावन: ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में नववर्ष पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़, होटल फुल