आगरा: महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा का भव्य स्वागत, 13 नवंबर को शहर आगमन

महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा 13 नवंबर को आगरा लौटेंगी, जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने भव्य रोड शो की तैयारी की है।

Tue, 11 Nov 2025 12:26:05 - By : Palak Yadav

आगरा के अवधपुरी की रहने वाली महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा 13 नवंबर को अपने शहर आ रही हैं। हिला महिला क्रिकेट विश्वकप में शानदार हरफनमौला प्रदर्शन करने वाली दीप्ति के आगमन के लिए जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने भव्य तैयारी पूरी कर ली है। उनके स्वागत के लिए शहर में एक बड़ा रोड शो आयोजित किया जाएगा, जो सिकंदरा से शुरू होकर शहर के प्रमुख क्षेत्रों से गुजरेगा।

रोड शो की शुरुआत सिकंदरा के आवास विकास स्थित भावना क्लार्क्स इन होटल के सामने से होगी। यहां से यह शो करकुंज, कारगिल, बोदला, मारुति एस्टेट, कलाकुंज, अवधपुरी और कलवारी चौराहा होते हुए स्टार नेक्स्ट क्रिकेट अकादमी में समाप्त होगा। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि रास्ते में विभिन्न स्थानों पर दीप्ति का स्वागत किया जाएगा। लोग फूल बरसाकर, तालियां बजाकर और नारों के साथ अपनी खुशी का इज़हार करेंगे।

दीप्ति के स्वागत की तैयारियां केवल रोड शो तक सीमित नहीं हैं। उनके घर को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। घर की दीवारों पर नई पेंटिंग की जा रही है और आकर्षक लाइटें लगाई जा रही हैं ताकि घर चमकदार दिखे। दीप्ति के माता-पिता, श्रीभगवान शर्मा और सुशीला शर्मा, इस खास दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। परिवार के अन्य सदस्य भी सजावट और आयोजन में पूरी तरह शामिल हैं।

क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन ने बताया कि दीप्ति विजय रथ पर सवार होंगी। इस रथ पर केवल दीप्ति और उनके भाई सुमित शर्मा होंगे, जबकि बाकी परिवार और अन्य लोग पीछे की गाड़ियों में रहेंगे। पूरे काफिले में करीब 40 गाड़ियां शामिल होंगी, जो विशेष रूप से सजाई गई हैं। रोड शो की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस की मदद भी ली जा रही है, जिससे आयोजन सुचारू और सुरक्षित रूप से संपन्न हो।

दीप्ति शर्मा ने महिला विश्वकप में अपने हरफनमौला खेल से टीम इंडिया को मजबूती दी है। उनका यह शानदार प्रदर्शन अब उनके शहरवासियों के लिए गर्व का कारण है। रोड शो न केवल दीप्ति की उपलब्धियों का जश्न होगा, बल्कि आने वाली पीढ़ी के युवा क्रिकेटरों के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

बाराबंकी: सीएम योगी का विपक्ष पर तीखा हमला, योजनाओं का लाभ लेकर वंदे मातरम विरोधियों को पहचानो

वाराणसी में 12 नवंबर को रबी उत्पादकता गोष्ठी, कृषि तकनीकों पर होगी चर्चा

वाराणसी: ग्रामीणों की सतर्कता ने चोरी की दो घटनाओं को रोका, एक चोर गिरफ्तार

वाराणसी में दिसंबर 2025 में काशी तमिल संगमम 4.0 का भव्य आयोजन, तैयारियां तेज

दिल्ली बम धमाके के बाद मेरठ छावनी में ऑरेंज अलर्ट, सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की गई है