Wed, 26 Nov 2025 20:16:55 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
वाराणसी: शहर में मंगलवार की देर रात नेशनल हाईवे-19 की सर्विस लेन पर हुई एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खजूरी गांव के पास अज्ञात बदमाशों ने एक डिलीवरी बॉय पर धारदार हथियार से हमला कर उसका गला रेत दिया और उसे अधमरा छोड़कर उसकी बाइक और मोबाइल लूटकर फरार हो गए। इस हमले की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि युवक पूरी रात सड़क किनारे तड़पता रहा और अंधेरा अधिक होने की वजह से कोई उसे देख भी नहीं पाया।
बुधवार तड़के जब कुछ ग्रामीण रोज़ाना की तरह खेतों की ओर जा रहे थे, तभी उनकी नजर सड़क किनारे खून से सनी हालत में पड़े एक युवक पर पड़ी। युवक पूरी तरह बेहोश था और उसके गले से लगातार खून बह रहा था। ग्रामीणों ने तुरंत शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया और फौरन पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को एम्बुलेंस से वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर भेजा, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
घायल युवक की पहचान आलोक कुमार सिंह (21) पुत्र रामधारी सिंह निवासी राजपुर बीमौरी, मिर्जामुराद के रूप में हुई है। आलोक फ्लिपकार्ट में डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता है। मंगलवार देर रात सभी पैकेज डिलीवर करने के बाद वह अपनी बाइक से घर लौट रहा था। खजूरी के पास सर्विस लेन पर पहुंचते ही अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया और उसके मोबाइल व बाइक छीनने की कोशिश की। आलोक ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसके गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया और मौके से भाग निकले।
स्थानीय लोगों ने बताया कि रात में सड़क के उस हिस्से पर आमतौर पर सन्नाटा रहता है और लाइटिंग भी कम है। इसी वजह से घायल युवक पर किसी की नजर नहीं पड़ी। सुबह जब कुछ राहगीर वहां से गुजरे, तभी पूरी घटना का पता चला। थोड़ी ही देर में दर्जनों लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने सर्विस लेन के हिस्से को तुरंत सील कर दिया और फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया। टीम ने घटनास्थल से खून के नमूने, फिसलन के निशान, बाइक के टायरों के मार्क और आसपास की अन्य संभावित सामग्री को साक्ष्य के रूप में सील किया। मिर्जामुराद थाना प्रभारी ने बताया कि शुरुआती जांच में लूट की मंशा साफ दिखाई देती है।
कुछ देर बाद एसीपी राजातालाब भी मौके पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि बदमाशों की पहचान की जा सके। अधिकारियों के अनुसार हाईवे के दोनों ओर कई दुकानें और पेट्रोल पंप हैं, जहां कैमरों में संदिग्धों की गतिविधियां कैद होने की संभावना है।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र के डिलीवरी कर्मियों और रात में सफर करने वालों में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोग रात में हाईवे की सर्विस लेन पर सुरक्षा बढ़ाने और स्ट्रीट लाइट सुधारने की मांग कर रहे हैं।
यह वारदात न केवल सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है, बल्कि हाईवे किनारे अपराधियों की सक्रियता को भी उजागर करती है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए टीमें गठित कर जांच तेज कर दी है।