Mon, 15 Dec 2025 12:16:13 - By : Palak Yadav
पूर्वांचल सहित वाराणसी में सोमवार सुबह घने कोहरे के कारण विमानन सेवाएं बुरी तरह प्रभावित रहीं। दृश्यता बेहद कम होने से बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमानों की आवाजाही ठप जैसी स्थिति में रही। सुबह करीब दस बजे के बाद आसमान कुछ हद तक साफ हुआ लेकिन इसके बावजूद किसी भी विमान की सुरक्षित लैंडिंग संभव नहीं हो सकी। खराब मौसम को देखते हुए इंडिगो की पुणे जाने वाली फ्लाइट को पहले ही रद्द कर दिया गया जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कोहरे के असर से अंतरराष्ट्रीय और घरेलू दोनों उड़ानें प्रभावित हुईं। काठमांडू से वाराणसी आने वाली बुद्धा एयर की उड़ान तय समय पर नहीं पहुंच सकी और उसमें देरी दर्ज की गई। इसके साथ ही एयर इंडिया एक्सप्रेस और एयर इंडिया की दिल्ली से आने वाली उड़ानें भी विलंब से संचालित हुईं। अकासा एयर की बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट लगभग डेढ़ घंटे देरी से पहुंचने की संभावना जताई गई जो सुबह दस बजे के बजाय करीब ग्यारह बजकर तीस मिनट पर आने वाली थी। लगातार बदलते मौसम और कम दृश्यता के कारण एयर ट्रैफिक कंट्रोल को भी अतिरिक्त सतर्कता बरतनी पड़ी।
उड़ानों में देरी और रद्द होने की स्थिति से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गईं। कई यात्री हवाई अड्डे पर अपनी फ्लाइट की जानकारी लेने के लिए काउंटरों पर इंतजार करते नजर आए जबकि कुछ यात्रियों की आगे की यात्रा योजनाएं भी प्रभावित हुईं। एयरलाइनों की ओर से यात्रियों को सलाह दी गई कि वे घर से निकलने से पहले अपनी उड़ान की स्थिति की पुष्टि कर लें और एयरलाइन के अपडेट पर नजर बनाए रखें। मौसम सामान्य होने के बाद ही संचालन पूरी तरह बहाल होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे हालात में यात्रियों से संयम बनाए रखने की अपील की गई है ताकि सुरक्षा के साथ यात्रा सुनिश्चित की जा सके।