Mon, 15 Dec 2025 14:42:50 - By : Pradyumn Kant Patel
जिले में लगातार दूसरे दिन भी घना कोहरा छाया रहा, जिससे राष्ट्रीय राजमार्गों सहित प्रमुख सड़कों पर जनजीवन और यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। सुबह के समय कोहरे की तीव्रता इतनी अधिक थी कि कई स्थानों पर दृश्यता लगभग शून्य हो गई। इसी घने कोहरे के कारण चोलापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ढेरही टोल प्लाजा के पास एक सड़क दुर्घटना सामने आई, जहां एक पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। घटना के बाद कुछ समय के लिए उस मार्ग पर यातायात भी बाधित रहा, जिससे राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह जब वाहन टोल प्लाजा की ओर बढ़ रहा था, उसी दौरान घने कोहरे के कारण चालक को सड़क का सही अंदाजा नहीं लग पाया। कोहरे की वजह से करीब दस मीटर की दूरी तक भी कुछ स्पष्ट दिखाई नहीं दे रहा था। इसी दौरान चालक का वाहन से नियंत्रण हट गया और पिकअप सड़क किनारे पलट गया। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चोलापुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में चालक को केवल मामूली चोटें आईं और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
पुलिस ने पिकअप वाहन को सड़क किनारे से हटवाकर यातायात को सुचारू कराया और कुछ ही देर में मार्ग को सामान्य कर दिया। चोलापुर पुलिस ने वाहन चालकों से अपील की है कि घने कोहरे के दौरान बेहद सावधानी बरतें, वाहन की गति धीमी रखें और फॉग लाइट का अनिवार्य रूप से उपयोग करें। मौसम विभाग ने भी आने वाले कुछ दिनों तक कोहरे की स्थिति बने रहने की चेतावनी जारी की है। इस घटना ने एक बार फिर यह स्पष्ट कर दिया है कि वाराणसी और आसपास के इलाकों में सर्द मौसम के दौरान कोहरा यातायात के लिए एक गंभीर चुनौती बना हुआ है, ऐसे में सतर्कता ही दुर्घटनाओं से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।