वाराणसी: धनतेरस पर भीड़ प्रबंधन हेतु विशेष रूट डायवर्जन लागू, नो व्हीकल जोन घोषित

धनतेरस पर वाराणसी में भीड़ नियंत्रण के लिए प्रशासन ने कई व्यस्त मार्गों पर विशेष रूट डायवर्जन लागू कर नो-व्हीकल जोन बनाया है।

Sat, 18 Oct 2025 10:54:59 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी में धनतेरस के त्योहार के मद्देनजर शहर के कई हिस्सों में भीड़ बढ़ने लगी है। इसे देखते हुए जिला प्रशासन और यातायात पुलिस ने विशेष रूट डायवर्जन लागू कर दिया है। प्रशासन ने सबसे व्यस्त मार्गों को नो व्हीकल जोन घोषित किया है ताकि यातायात प्रबंधन बेहतर तरीके से किया जा सके।

अपर पुलिस उपायुक्त यातायात अंशुमान मिश्रा ने बताया कि मैदागिन चौराहा से किसी भी प्रकार के चार पहिया और तीन पहिया वाहन, साथ ही पैडल रिक्शा को थाना चौक होते हुए गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को कबीरचौरा और विशेश्वरगंज तिराहा की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। चार पहिया वाहन मैदागिन स्थित टाउनहॉल पार्किंग में खड़े किए जाएंगे। गौदौलिया चौराहा से भी किसी वाहन को मैदागिन और दशाश्वमेध घाट की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा। इन वाहनों को रामापुरा और सोनारपुरा की तरफ डायवर्ट किया गया है। दो पहिया वाहनों को गौदौलिया स्थित मल्टीलेवेल पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।

यातायात का दबाव अन्य व्यस्त चौराहों और मार्गों पर भी रहेगा। कबीरचौरा तिराहा से वाहनों को पियरी चौकी होते हुए बेनिया की ओर नहीं जाने दिया जाएगा और लहुराबीर एवं मैदागिन चौराहा की ओर डायवर्ट किया जाएगा। लहुराबीर चौराहा से चार और तीन पहिया वाहनों को मलदहिया चौराहा और काशिका तिराहा की तरफ भेजा गया है। बेनिया तिराहा से 4 पहिया प्राइवेट वाहन बेनिया पार्किंग में और 3 पहिया वाहन पियरी की ओर डायवर्ट होंगे।

रामापुरा, गुरुबाग, भेलूपुर और सोनारपुरा चौराहों पर भी वाहनों को निर्धारित रूटों के अनुसार डायवर्ट किया जाएगा। भदऊ चुंगी से भैंसासुर घाट की तरफ जाने वाले वाहनों को रेलवे कॉलोनी के मैदान में पार्क कराया जाएगा। गोलगड्डा और विशेश्वरगंज तिराहा से आने वाले वाहनों को भी नियंत्रित रूटों के अनुसार डायवर्ट किया गया है। प्रशासन ने बताया है कि दोपहर से ही सभी डायवर्जन लागू रहेंगे और पैदल रिक्शा भी इन मार्गों पर प्रतिबंधित रहेंगे।

अंशुमान मिश्रा ने नागरिकों से अपील की है कि वे धनतेरस और आगामी त्योहारों के दौरान वाहन उपयोग में सावधानी बरतें। उन्होंने कहा कि पार्किंग की व्यवस्था और रूट डायवर्जन का उद्देश्य सड़क पर भीड़ को नियंत्रित करना और आपातकालीन सेवाओं के लिए मार्ग खोलना है। प्रशासन ने कहा कि आवश्यक सेवाओं में कोई व्यवधान नहीं आएगा, लेकिन नागरिकों को पूर्व योजना बनाकर ही घरों और बाजारों की यात्रा करनी चाहिए।

त्योहारों के दौरान वाराणसी की प्रमुख सड़कों पर विशेष पुलिस दल तैनात रहेंगे और रूट डायवर्जन का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। इससे शहर में वाहन और पैदल यात्री दोनों के लिए सुरक्षा और सुचारू आवागमन सुनिश्चित होगा।

वाराणसी: रामनगर आयुर्वेदिक चिकित्सालय में दवाओं की भारी कमी, समाजसेवी अमित राय ने सचिव आयुष से लगाई गुहार

दिल्ली धमाके के बाद काशी में हाई अलर्ट, कमिश्नरेट पुलिस की सख्त निगरानी

दिल्ली: लाल किले के पास बड़ा धमाका, आठ की मौत, चौबीस घायल, पुलिस ने जारी किया हाई अलर्ट

वाराणसी: नंबर प्लेट ढककर खुलेआम घूम रहे वाहन चालक, पुलिस की निष्क्रियता से सुरक्षा खतरे में

लखनऊ: शादी का झांसा देकर वैवाहिक साइट पर 5.48 लाख की ऑनलाइन ठगी