जैंत में सनातन हिंदू एकता पदयात्रा का भव्य स्वागत, पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने जया किशोरी को किया सम्मानित

सनातन हिंदू एकता पदयात्रा शनिवार को जैंत क्षेत्र में पहुंची, जहां जया किशोरी की उपस्थिति और धीरेंद्र शास्त्री द्वारा सम्मान से पूरा माहौल श्रद्धापूर्ण हो गया।

Sat, 15 Nov 2025 15:18:47 - By : Palak Yadav

सनातन हिंदू एकता पदयात्रा शनिवार को जैंत क्षेत्र में पहुंची, जहां यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। हजारों श्रद्धालुओं की भीड़, भक्ति संगीत और जयघोष के बीच पदयात्रा का प्रवेश हुआ और पूरा क्षेत्र आध्यात्मिक उत्साह से भर गया। यात्रा में देश के अलग अलग हिस्सों से आए अनुयायी शामिल हैं और दिन प्रतिदिन इसकी भव्यता और बढ़ती जा रही है। इस पड़ाव का सबसे बड़ा आकर्षण रही प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी, जिनकी उपस्थिति से मंच और भी प्रकाशमान हो उठा।

जैसे ही जया किशोरी मंच पर पहुंचीं, श्रद्धालुओं ने तालियों और जयघोष के साथ उनका स्वागत किया। मंच पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने उनका सम्मान किया और उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर शुभकामनाएं दीं। सम्मान समारोह के बाद राष्ट्रगान हुआ, जिसके साथ ही यात्रा के अगले चरण की औपचारिक शुरुआत की गई। पूरा माहौल बेहद श्रद्धापूर्ण और अनुशासित रहा, जहां भक्त अपने प्रिय संतों और कथावाचकों के दर्शन के लिए उत्साहित दिखाई दिए।

इस यात्रा में पुंडरीक गोस्वामी और परमार्थ निकेतन आश्रम के प्रमुख चिदानंद सरस्वती भी शामिल हुए। यात्रा शनिवार सुबह कोसीकलां मंडी से आगे छाता की दिशा में बढ़ी और अजीजपुर तथा दौताना होते हुए अपने निर्धारित मार्ग पर आगे बढ़ती रही। दिन भर की यात्रा के बाद दोपहर के भोजन की व्यवस्था बेकमेट कंपनी के सामने बने मैदान में की गई थी, जहां यात्रियों और स्वयंसेवकों के लिए भोजन की सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई।

भोजन के बाद धीरेंद्र शास्त्री के भजन और प्रवचन का कार्यक्रम रखा गया है। यात्रा से जुड़े आयोजकों ने बताया कि पदयात्रियों को आध्यात्मिक अनुभव देने के लिए शाम का पूरा समय भक्ति और प्रवचन के लिए निर्धारित किया गया है। इसके बाद यात्रा लगभग 8 किलोमीटर आगे बढ़कर गुप्ता रेजिडेंसी पर रात्रि विश्राम करेगी। इसके पहले अन्नपूर्णा रसोई में भी भोजन और प्रवचन का कार्यक्रम होगा, जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होने की उम्मीद है।

राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गुप्ता रेजिडेंसी में रात्रि प्रवास से पहले धीरेंद्र शास्त्री के भजन और प्रवचन का विशेष कार्यक्रम होगा। इस स्थल को सुंदर तरीके से सजाया गया है और यहां वाराणसी के कलाकारों ने विशेष सेंड आर्ट बनाकर माहौल को और अधिक आध्यात्मिक रंग दिया है। कलाकारों ने रेत पर बाबा बागेश्वर धाम की आकृति तैयार की है, जिसे देखने के लिए स्थानीय लोग और यात्री लगातार पहुंच रहे हैं।

वाराणसी निवासी रूपेश सिंह ने बताया कि वे कई साथियों के साथ मिलकर सेंड आर्ट तैयार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य धीरेंद्र शास्त्री के प्रति अपनी श्रद्धा व्यक्त करना है और उन्हें उम्मीद है कि महाराज उनकी इस कला को देखकर प्रसन्न होंगे। सेंड आर्ट बनाने वाली टीम में मोहन सिंह, अलंकुता, आशु कुमारी और रोहन सिंह भी शामिल हैं, जिन्होंने इस कला को तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पूरी यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखी गई है। स्थानीय प्रशासन, स्वयंसेवक और आयोजन समिति मिलकर यात्रा को सुचारु तरीके से आगे बढ़ाने में लगे हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि यह यात्रा केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि सनातन संस्कृति और एकता का संदेश दूर दूर तक पहुंचाने का माध्यम है।

वाराणसी: पूर्व सैनिकों के सम्मान पर रार, स्टेशन हेडक्वार्टर पर पक्षपात का आरोप

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने दी लाखों की सौगात, नाली व सड़क निर्माण कार्यों का किया लोकार्पण और शिलान्यास

वाराणसी: रामनगर में जर्जर बिजली तारों के खिलाफ सपा का उग्र प्रदर्शन, एसडीओ ने दिया आश्वासन

आईआईटी बीएचयू ने स्टार्टअप सीड फंड समारोह में आठ स्टार्टअप्स को करोड़ों की फंडिंग दी

केंद्रीय बजट से पहले घाटे का बजट चर्चा में, जानें इसके नफा-नुकसान