Wed, 26 Nov 2025 15:37:24 - By : Tanishka upadhyay
कन्नौज के गुरसहायगंज क्षेत्र में मंगलवार देर रात एक बेहद दर्दनाक हादसा हो गया, जिसने पूरे इलाके को दहला दिया। सिंहपुर गांव के बाहर सड़क किनारे अलाव ताप रहे तीन बच्चों को नशे में धुत एक कार चालक ने कुचल दिया। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि 14 वर्ष की रामा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी कार वहीं छोड़कर फरार हो गया, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश और दहशत दोनों की स्थिति बनी रही।
घटना के समय रामा, नेमा और अतुल ठंडी रात में अलाव के पास बैठे थे। स्थानीय लोगों के अनुसार गांव का ही राजवीर बाथम कार लेकर वहां पहुंचा। नशे की हालत में वह वाहन पर नियंत्रण खो बैठा और तेज रफ्तार कार सीधे तीनों बच्चों पर चढ़ा दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बच्चे कई फीट दूर जा गिरे। रामा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि नेमा और अतुल गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद गांव के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और तुरंत घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुरसहायगंज पहुंचाया गया। उनकी स्थिति खराब होने के कारण दोनों को राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। अतुल की हालत बिगड़ने पर उसे कानपुर भेजा गया, जहां इलाज जारी है। परिवारजन शोक और सदमे में हैं, और ग्रामीणों के चेहरे पर अब भी भय साफ देखा जा सकता है।
सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी अजय कुमार अवस्थी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और आरोपी की तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं। सीओ सिटी अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि चालक पूरी तरह नशे में था। उन्होंने कहा कि स्वजन की तहरीर मिलते ही मामले में मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
गांव में इस घटना को लेकर भारी तनाव है और लोग आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि शराब के नशे में लापरवाही से वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई जरूरी है ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।