Fri, 12 Sep 2025 14:19:27 - By : Shriti Chatterjee
वाराणसी के पिंडरा क्षेत्र में एक पुलिसकर्मी के अनुचित व्यवहार ने विभाग की छवि को धक्का पहुंचाया है। घटना खरकपुर ग्रामसभा के नारायणपुर गेट की है, जहां एक विक्षिप्त व्यक्ति गिरा हुआ मिला। स्थिति को देखते हुए पिंडरा तहसील बार एसोसिएशन के महामंत्री एडवोकेट सुधीर सिंह ने मानवीय कर्तव्य निभाते हुए डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पीआरवी टीम मौके पर पहुंची, लेकिन टीम में शामिल एक सिपाही शराब के नशे में था। उसने एडवोकेट से पूछताछ करते हुए सवाल किया कि उन्होंने 112 पर कॉल क्यों किया। इसके बाद सिपाही ने वकील के साथ अभद्र व्यवहार किया और वहां से फरार हो गया। इस पूरे घटनाक्रम से स्थानीय लोगों में नाराजगी है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं।
एडवोकेट सुधीर सिंह ने बताया कि इस घटना से अधिवक्ताओं में गहरा आक्रोश है। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को तहसील बार एसोसिएशन के सभी अधिवक्ता उच्च अधिकारियों से मिलकर दोषी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। उनका कहना है कि वर्दीधारी होकर नशे की हालत में सार्वजनिक स्थान पर इस तरह का व्यवहार न केवल अनुशासनहीनता है बल्कि समाज के प्रति पुलिस की जिम्मेदारी को भी कमजोर करता है।
इस मामले पर इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने पुष्टि की कि पीआरवी में तैनात एक सिपाही के खिलाफ शिकायत मिली है। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दे दी गई है और दोषी के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल क्षेत्र में यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग उम्मीद कर रहे हैं कि पुलिस विभाग दोषी पर सख्त कदम उठाएगा।