Sat, 06 Dec 2025 15:28:33 - By : Palak Yadav
मथुरा में दिल्ली आगरा हाईवे पर ईको सवार लुटेरों का गिरोह लगातार सक्रिय बना हुआ है और पिछले पंद्रह दिनों में दो होमगार्ड की बेटियों को निशाना बनाकर लाखों रुपये की लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। यह गिरोह यात्रियों को ईको में बैठाकर सफर के दौरान लूटपत करता है और फिर उन्हें सुनसान इलाकों या जंगल के पास उतारकर फरार हो जाता है। लगातार दो वारदातों के बाद भी हाईवे और जैंत थाना पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं, जिससे पीड़ित परिवारों में गहरी नाराजगी फैल गई है। इसी के चलते एक होमगार्ड अपनी बेटी को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई।
मामला संज्ञान में आने के बाद एसएसपी श्लोक कुमार ने एसओजी समेत कई विशेष टीमों को जांच में लगाया है। टीमें फरह से लेकर कोटवन टोल प्लाजा तक लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही हैं ताकि ईको वाहन और उसमें शामिल लुटेरों की पहचान हो सके। बताया गया है कि हाईवे पर डग्गामार ईको का उपयोग करने वाले यात्रियों के लिए यह रास्ता अब असुरक्षित बनता जा रहा है, खासकर आगरा और हरियाणा जाने वाले लोगों के लिए। गिरोह आमतौर पर गोवर्धन चौराहे पर बड़े बैग लेकर सफर करने वाले यात्रियों को निशाना बनाता है।
पंद्रह दिनों में सामने आए दो मामलों ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पहले मामले में डीएम कार्यालय में तैनात एक होमगार्ड की बेटी गीता अपने पति के साथ सत्रह नवंबर की सुबह ईको में बैठी थी। चालक ने उनका बैग सीट के नीचे रख दिया और पीछे बैठे लोगों ने मौके का फायदा उठाकर साठ हजार रुपये नकद और लाखों के आभूषण निकाल लिए। चौमुहा सर्वोदय इंटर कॉलेज के पास चालक ने ब्रेक फेल होने का बहाना बनाकर दोनों को उतार दिया। बैग की चेन को चिपका हुआ देखकर उन्हें लूट का अंदेशा हुआ लेकिन तब तक ईको फरार हो चुकी थी। पीड़िता ने जैंत थाने में पच्चीस नवंबर को मुकदमा दर्ज कराया।
दूसरी घटना एसएसपी कार्यालय में तैनात एक अन्य होमगार्ड की उन्नीस वर्षीय बेटी के साथ हुई। वह नर्सिंग की छात्रा है और पच्चीस नवंबर की शाम गोवर्धन चौराहे पर वाहन का इंतजार कर रही थी। तभी ईको सवार लोगों ने उसे बुलाकर गाड़ी में बैठा लिया और हाईवे से हटकर राधापुरम गणेशरा के कच्चे रास्ते की ओर जाते हुए अरहैरा के जंगलों की ओर ले गए। घबराकर छात्रा ने चलती ईको से कूदकर अपनी जान बचाई जबकि लुटेरे उसका बैग और कागजात लेकर फरार हो गए। यह घटना भी पुलिस के लिए चेतावनी है कि गिरोह अब न केवल आर्थिक लूट कर रहा है बल्कि यात्रियों की सुरक्षा के लिए भी बड़ा खतरा बन चुका है।
दोनों मामलों के बाद एसएसपी ने टीमों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द लुटेरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाए ताकि अन्य यात्रियों को नुकसान न पहुंचे। पुलिस टीमें हाईवे के कई हिस्सों की निगरानी बढ़ा रही हैं और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही हैं। फिलहाल पीड़ित परिवार और हाईवे से गुजरने वाले यात्रियों को पुलिस की कार्रवाई का इंतजार है, ताकि इस गिरोह पर लगाम लग सके और सुरक्षित यात्रा की उम्मीद फिर से कायम हो सके।