Thu, 16 Oct 2025 17:14:19 - By : Yash Agrawal
कानपुर के बिठूर क्षेत्र के बनी गांव में बुधवार देर रात मुआवजे के विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। स्थानीय निवासी टोनी (25 वर्ष) अपने ही बड़े भाई शिवम की गोली का शिकार हो गए। गोली लगने के बाद घायल टोनी को परिजनों और बिठूर पुलिस की सहायता से तुरंत एचएलटी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि टोनी की स्थिति स्थिर है और जीवन के लिए खतरा फिलहाल नहीं है।
पुलिस ने बताया कि यह विवाद कानपुर में बन रही रिंग रोड की जमीन के मुआवजे को लेकर था। बताया गया है कि जमीन के मुआवजे से प्राप्त करोड़ों रुपए में टोनी को मदद मिली थी, जबकि बड़े भाई शिवम और अन्य दो भाइयों को हिस्सा नहीं दिया गया। इसी कारण मुआवजे की रकम को लेकर परिवार में लंबे समय से मतभेद चल रहे थे।
मौके पर हुई पूछताछ में पता चला कि रामचंद्र तिवारी के चार बेटे हैं। टोनी अपने छोटे भाई और मां के साथ कल्याणपुर में किराए के मकान में रहते हैं और गांव में खेती और ट्रैक्टर चलाने का काम करते हैं। बुधवार रात करीब सवा ग्यारह बजे टोनी मोहल्ले में जगदीश पासी के घर के पास से गुजर रहे थे, तभी उनके बड़े भाई शिवम ने तमंचा निकालकर उन पर फायर कर दिया। गोली दाहिने कंधे और गर्दन के बीच लगी।
एसीपी कल्याणपुर रंजीत कुमार ने बताया कि बड़े भाई शिवम ने टोनी पर हमला किया क्योंकि उसे मुआवजे के वितरण में अन्य भाइयों के मुकाबले असंतोष था। परिवार के बड़े बेटे ने अपनी पसंद की शादी करने पर पिता द्वारा हिस्सेदारी से बेदखल कर दिए जाने की रंजिश भी इसके पीछे की वजह मानी जा रही है।
पुलिस ने आरोपी शिवम के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल उसके पकड़े जाने के प्रयास जारी हैं। एसीपी ने बताया कि परिवार के बीच लंबे समय से चली आ रही रंजिश और मुआवजे के विवाद को गंभीरता से लिया जा रहा है, और घटना के पीछे किसी भी अन्य कारण की जांच भी की जा रही है।
स्थानीय लोग इस घटना से सकते में हैं और पुलिस ने गांव में सुरक्षा बढ़ा दी है। अधिकारियों ने कहा कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कानून के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।